Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: भाषा शिक्षक के लिए 1,632 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, 23 से 25 जुलाई तक होगी प्रमाणपत्रों की जांच

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:25 AM (IST)

    झारखंड कर्मचारी सेवा आयोग ने सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत भाषा विषय का परिणाम घोषित किया। 1632 अभ्यर्थी भाषा शिक्षक के पद के लिए चुने गए हैं। दस्तावेजों का सत्यापन 23 से 25 जुलाई तक होगा। अनुपस्थित अभ्यर्थी 2 अगस्त को जांच करा सकते हैं। सहायक आचार्य के कुल 26001 पदों पर नियुक्ति होनी है।

    Hero Image
    भाषा शिक्षक के लिए 1,632 उत्तीर्ण अभ्यर्थियोंं के प्रमाणपत्रों की होगी जांच। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी सेवा आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के लिए भाषा विषय का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया।

    इस परिणाम के आधार पर भाषा शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए कुल 1,632 अभ्यर्थी अल्पसूचीबद्ध किए गए हैं, जिनके प्रमाणपत्रों की जांच रांची के नामकोम स्थित आयोग कार्यालय में 23 से 25 जुलाई तक दो पालियों में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। आयोग ने दोनों पालियों के अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच शुरू होने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

    अभ्यर्थी जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आमंत्रित किया जाना उम्मीदवार का अंतिम चयन नहीं है।

    प्रमाण पत्रों की जांच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी दो अगस्त को अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं। इसमें भी अनुपस्थित अभ्यर्थियों को बाद में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

    आयोग ने यह भी कहा है कि आवश्यकतानुसार रिक्ति के अनुसार, इस सूची में अंकित अनुक्रमांक से भिन्न अभ्यर्थियों को भी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आमंत्रित कर सकता है।

    बताते चलें कि सहायक आचार्य के कुल 26,001 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के पद सम्मिलित हैं। आयोग द्वारा चरणबद्ध ढंग से विभिन्न विषयों का परिणाम जारी किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- सहायक आचार्य के 114 सीट रखें सुरक्षित, हाई कोर्ट ने जेएसएससी को दिया निर्देश