Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम वर्क की तरह काम करें, कर संग्रह की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाएं : गौतम प्रसाद साहू

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:23 PM (IST)

    Ranchi News रांची नगर निगम के सभागार में गुरुवार को निकाय के उप प्रशासक की ओर से अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ एक बैठक की गई। इसमें उन्होंने राजस्व संग्रह की व्यवसथा को प्रभावी बनाने और बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समन्वय बनाकर काम करने से इस वित्त वर्ष के लिए मिले लक्ष्य को पाया जा सकता है।

    Hero Image
    रांची नगर निगम सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल लोग। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, रांची। नगर निगम के कर्मी व श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी टीम वर्क के तहत कार्य करें, ताकि पूरी प्रणाली को सुदृढ़ व कर संग्रहण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। गुरुवार को नगर निगम सभागार में राजस्व संवर्धन व संग्रहण प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये बातें उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने कही।

    उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से शत-प्रतिशत भवनों की जांच सुनिश्चित करने व सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट मेसर्स च्वाइस कंसल्टेंसी के सहयोग से किया गया था।

    इस दौरान मेसर्स च्वाइस कंसल्टेंसी के प्रतिनिधियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आम लोगों को दी जाने वाली छूट (रिबेट), डिमांड व फाइन की प्रक्रिया, लंबित मामले (पेंडेंसी), प्रारंभिक स्तर की त्रुटियों का सुधार व जन-जागरूकता गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।

    इसके अलावा प्रापर्टी टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वेस्ट यूजर चार्ज व वाटर टैक्स से संबंधित अद्यतन जानकारी भी साझा की गई। मौके पर उपस्थित कर संग्रहणकर्ताओं ने फील्ड में आ रही समस्याओं की जानकारी दी और राजस्व संग्रहण प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

    इस अवसर पर वहद स्तर पर इंफोर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन से संबंधित आइईसी गतिविधियों को चलाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा गया कि इससे आम लोगों को रिबेट, फाइन व टैक्स भुगतान की समय सीमा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां समय पर प्राप्त होगी।

    वे समय पर टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित होंगे। नियमित जागरूकता अभियान के माध्यम से कर संग्रहण में अंतर को कम करते हुए स्थायी वृद्धि हासिल की जा सकती है।

    मौके पर सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, निकेश कुमार, निहारिका तिर्की, निगम के कर संग्रहणकर्ता, जलापूर्ति शाखा, बाजार शाखा व राजस्व शाखा के अधिकारी व कर्मी, पीएमयू के प्रतिनिधि व कर संग्रहण में कार्यरत एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner