Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड के DGP के एक आदेश से नक्सलियों में मच गया हड़कंप, दे डाली अंतिम वॉर्निंग

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:27 PM (IST)

    डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सीधा सरेंडर करें वार्ता की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास कोई रास्ता नहीं है वे मुख्यधारा में आएं और शांति के मार्ग पर चलें। सरेंडर करने वालों को ओपन जेल में रखा जाएगा पैसा दिया जाएगा और उनके बच्चों को पढ़ाया जाएगा। नहीं मानने पर मारे जाएंगे।

    Hero Image
    एक्शन में आए झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बेरमो/ललपनिया (बोकारो)। Jharkhand News: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों को डायरेक्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि नक्सली सीधा सरेंडर करें। वार्ता की कोई जगह नहीं है। वरना मारे जाएंगे। वे बोकारो जिला के ललपनिया में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। 21 अप्रैल को ललपनिया में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने के दो दिन बाद ललपनिया पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बड़ी कार्रवाई है, इसके लिए जांबाज कोबरा बटालियन, जगुआर और जिला पुलिस के जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुर्दांत नक्सली थे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नक्सलियों के पास कोई रास्ता नहीं है। वे बस अब अपनी जान बचाने के बारे सोचें।

    सरेंडर करो नहीं तो मारे जाओगे: डीजीपी

    डीजीपी ने कहा कि राज्य की जो सरेंडर पालिसी है, उसे अपनाते हुए शांति के मार्ग पर आएं अन्यथा मारे जाएंगे। कहा कि वे मुख्य धारा में आएं। जो सरेंडर करेंगे, उसे ओपन जेल में रखा जाएगा, पैसा दिया जाएगा और उनके बच्चों को पढ़ाया भी जाएगा।

    कानूनी लड़ाई लड़ने में भी मदद की जाएगी। परंतु समझाने के बाद भी नहीं मानेंगे तो उनका भी वही हस्र होगा जो 21 अप्रैल को 8 नक्सलियों का हुआ है।

    उन्होंने कहा कि जो भी हिंसा के रास्ते पर हैं, वे मुख्यधारा में लौट जाएं। कहा कि आज पुलिस के पास जो इंटेलिजेंस है, वह इतनी मजबूत है कि नक्सलियों का पूरा डाटा हमारे पास है। उनके बारे में एक एक चीज पुलिस के पास है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के समय एक दो नक्सली की गिरफ्तारी भी हुई है पूछताछ चल रही है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: 'जेल के अंदर से भी अपराधी...', झारखंड के DGP ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ मामले में नया मोड़! अब CID ने केस को किया टेकओवर