Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ मामले में नया मोड़! अब CID ने केस को किया टेकओवर

    सीआईडी ने गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ मामले की जांच शुरू कर दी है। पलामू के चैनपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी को सीआईडी ने अपने हाथ में लेकर नया केस दर्ज किया है। अमन साहू की मां ने इस मामले में उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है। अमन साहू रांची के एक मामले में एटीएस की हिरासत से भागने की कोशिश में मारा गया था।

    By Dilip Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ मामले में सीआइडी ने केस दर्ज कर शुरू कर दी है जांच

    राज्य ब्यूरो, रांची। पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोड़ा में 11 मार्च को मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू के मामले में सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है।

    सीआइडी ने चैनपुर थाने में तत्कालीन एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए सीआइडी थाने में नया केस दर्ज किया है और अनुसंधान शुरू कर दिया है।

    सीआइडी ने चैनपुर थाने में दर्ज केस की फाइल, संबंधित दस्तावेज आदि को भी अपने जिम्मे ले लिया है। अमन साहू उर्फ अमन साव मामले में उसकी मां ने झारखंड उच्च न्यायालय में शिकायत की है, जिसमें अभी सुनवाई नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमन साहू कुख्यात अपराधी था। रांची के एक केस में उसे झारखंड एटीएस की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौट रही थी।

    11 मार्च को हुआ था एनकाउंटर

    11 मार्च की सुबह पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में अमन साहू ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। उसने एक जवान का इंसास भी छीन लिया था और एटीएस के जवानों पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया था। इस घटना में एटीएस का जवान भी जख्मी हो गया था।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand: हेमंत राज में ये क्या? 140 की बीयर 170 में... दुकानदारों ने कहा- अधिकारियों को भी देना पड़ता है कमीशन