Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 'जेल के अंदर से भी अपराधी...', झारखंड के DGP ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि जेलों से माफिया अपराध को अंजाम दे रहे हैं। विकास तिवारी अमन साहू अमन श्रीवास्तव जैसे अपराधी जेल के अंदर से ही आपराधिक घटनाओं की रणनीति बना रहे हैं। पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है।

    By Pradeep singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या पर गहरी चिंता जताई है।

    विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जेलों से माफिया अपराध को अंजाम दे रहे हैं। विकास तिवारी, अमन साहू, अमन श्रीवास्तव जेल के अंदर से आपराधिक घटनाओं की रणनीति बना रहे हैं।

    ये अपराधी तकनीक का फायदा उठाकर वर्चुअल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और लोगों को निशाना बना रहे हैं। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

    उन्होंने कहा कि हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीम की हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम इसकी जांच-पड़ताल में जुटी है।

    पुलिस चलाएगी विशेष अभियान

    • होली को ले अवैध व नकली शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग व झारखंड पुलिस मिलकर अभियान चलाएगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सख्ती व छापामारी तेज है।
    • होली के मौके पर अवैध व नकली शराब लोगों तक न पहुंचे, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से सटी सीमा पर चौकसी बढ़ाने व छापामारी में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लेने को कहा है।
    • होली के वक्त पूर्व में राज्य में जहरीली शराब की आपूर्ति व होने वाली मौतों से सबक लेते हुए विभाग इस बार सख्त है। इसकी परख के लिए क्यूआर आधारित निगरानी ट्रैक एंड ट्रेस को अनिवार्य किया गया है।
    • होली में जान-माल का नुकसान न हो, इसपर विभाग की नजर है। मंत्री ने उत्पाद विभाग के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय कर दी है।

    जेल जाने वाले शराब माफिया का भी जारी है सत्यापन

    पूर्व में नकली व अवैध शराब की सप्लाई में जेल जाने वाले शराब माफिया का विभाग अपने स्तर से सत्यापन कर रहा है। ऐसे शराब माफिया वर्तमान में कहां हैं। जेल में हैं या बाहर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल से बाहर आने के बाद उनकी गतिविधि क्या है। कहीं वे फिर से नकली शराब के धंधे में तो नहीं जुड़ गए हैं। इन सभी बिंदुओं पर विभाग के अधिकारी छानबीन कर रहे हैं। अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी तेज है और हर दिन धर-पकड़ जारी है।

    अवैध कोयला लदा हाइवा नाली में फंसा, पुलिस ने किया जब्त

    लातेहार जिले में अवैध कोयला परिवहन का एक बड़ा मामला सामने आया है। रविवार की सुबह डीटीओ सुरेंद्र कुमार धर्मपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

    उन्होंने हाइवा को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक तेज गति से भागने लगा और सदर थाना क्षेत्र के मुन्ना ड्रेसेज के पास एक हाईवा नाली में फंस गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया।

    जिला खनन निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार की जांच में पता चला कि हाइवा में लदे कोयले का झारखंड में कहीं से भी चालान जारी नहीं हुआ था। हाइवा पर मगध से कुशमाही लिखा हुआ था।

    हाईवा के नंबर को लाल रंग से मिटाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर थाना भेज दिया है। जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सफी ने कहा कि हाइवा में अवैध रूप से कोयला लोद था।

    हाइवा में किसी प्रकार का चालान नहीं था। हाइवा मालिक एवं चालक पर लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।

    उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग या परिवहन करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    कौन बनेगा झारखंड BJP का 'कप्तान'? नए जातीय समूह को साधने की तैयारी

    झारखंड में नौकरी को लेकर हुई एक और घोषणा, 36 हजार शिक्षकों की होगी बहाली; यहां पढ़ें डिटेल