मां वैष्णो देवी में अचानक क्यों बढ़ी भीड़? सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर CRPF और पुलिस जवान तैनात
मां वैष्णो देवी यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra ) में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कटड़ा से लेकर भवन तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है। मां वैष्णो देवी यात्रा (Mata Vaishno Devi) में वृद्धि को देखते हुए सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन पुलिस विभाग सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंचे रहे हैं। इसके चलते कटड़ा से लेकर भवन तक चहल-पहल बनी हुई है।
श्रद्धालु अपने स्वजन के साथ मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं को आसानी से मिल रही सभी तरह की सुविधाएं
मंगलवार को मौसम साफ रहा और श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं सुचारु रही। इनमें हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केबल कार सेवा, घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि शामिल हैं। शाम पांच बजे तक 22100 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना जारी था।
मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी मंदिर के भवन की सुरक्षा में सेंध! पिस्टल लेकर पहुंची महिला, पुलिस ने दबोचा
मंगलवार को मौसम साफ रहा, लेकिन बीच-बीच में बादलों व सूर्यदेव के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इस दौरान बर्फीली हवा भी चलती रही। श्रद्धालु आधार कटड़ा से आरएफआइईडी यात्रा कार्ड लेकर भवन की ओर रवाना होते रहे।
लगातार बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
यात्रा में वृद्धि को लेकर मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं। वर्तमान में यात्रा के प्रवेश द्वार दर्शन ड्योढ़ी, भवन परिसर जय माता दी के जयघोष से गूंज रहे हैं। हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है।
बता दें कि महाकुंभ की वजह से इस बार मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट देखी गई थी। व्यापारी वर्ग को उम्मीद थी कि महाकुंभ की समाप्त के बाद से भीड़ बढ़ने लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, जैसे-जैसे बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं, वैसे-वैसे मां वैष्णो देवी की यात्रा में भीड़ बढ़ने लगी है।
लंबे समय बाद बाजार में फिर लौटी रौनक
भवन पर मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु रोपवे केबल कार से भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं। यात्रा में बढ़ोतरी होने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। श्रद्धालु बाजार खूब खरीदारी कर रहे हैं।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो, इसलिए श्राइन बोर्ड द्वारा भवन परिसर के साथ ही सभी मार्गों के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बिजली, गर्म पानी, कंबल आदि की उचित व्यवस्था की गई है। सोमवार को 29413 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) के चरणों में हाजिरी लगाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।