Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ओरी की तरह कहीं आप न फंस जाएं! वैष्णो देवी जा रहे हैं तो पढ़ लें नियम, माता के शहर में इन चीजों पर सख्त पाबंदी

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 03:12 PM (IST)

    सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी ने कटड़ा के एक होटल में शराब पी। जिसके बाद ओरी सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कटड़ा शहर से 10 किलोमीटर तक शराब और मांस पर प्रतिबंध हैं। ऐसे में यदि आप भी माता वैष्णो देवी जा रहे हैं तो जरूरी है कि उन नियमों को जान लिया जाए जो भवन परिसर के साथ-साथ कटड़ा में भी सख्ती से लागू हैं।

    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन पर क्या हैं नियम (जागरण- ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी और उसके 7 साथियों पर माता वैष्णो देवी के बैस कैंप कटड़ा में स्थित एक होटल में ड्रिंक करने के आरोप में केस दर्ज है।

    होटल मैनेजर के मुताबिक, 15 मार्च को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरहान अवात्रमणि (ओरी), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशी दत्ता, रक्षित भोगल, शगुन कोहली और अनस्तासिला अर्शमस्किना नामक व्यक्तियों ने होटल कॉम्पलेक्स में शराब का सेवन किया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी बेस कैंप के आसपास और कटड़ा में शराब और नॉनवेज पर प्रतिबंध है। ऐसे में यदि आप भी माता के दर्शन के लिए कटड़ा आ रहे हैं तो जरूरी है कि उन नियमों (Mata Vaishno Devi Yatra Rules) को जान लेना, जिनका पालन कटड़ा और माता वैष्णो देवी के बैस कैंप में जरूरी है।

    कटड़ा शहर में इन चीजों पर प्रतिबंध

    श्री माता वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटड़ा और इसके साथ लगते आसपास के क्षेत्र महाराजा हरि सिंह के समय से पवित्र घोषित हैं। इसे लेकर प्रशासन हर दो महीने के बाद अध्यादेश भी जारी करता है। कटड़ा शहर से10 किलोमीटर तक के क्षेत्र में नशे के साथ ही मांस और मदिरा आदि का सेवन करने अथवा बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। उल्लंघन करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है।

    यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने पी शराब, ओरी और उसके 7 दोस्तों पर केस दर्ज; होटल की तस्वीरें आईं सामने

    बेस कैंप और भवन के आसपास इन चीजों पर सख्त रोक 

    दर्शनी गेट पर सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा बैगेज में पाए जाने पर इन वस्तुओं को जब्त कर लिया जाता है। जिनमें शामिल हैं...

    • तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, माचिस और कोई भी अन्य नशीला पदार्थ
    • लाइटर, नुकीले सिरे वाली धातु की कैंची, खिलौना हथियार (बाणगंगा से आगे)
    • नुकीली वस्तुएं, जैसे- कुल्हाड़ी, चाकू, मवेशी काटने वाले हथियार, रॉड, हथौड़े, ड्रिल, रेजर-प्रकार के ब्लेड जैसे (कटर, उपयोगी चाकू, रेजर ब्लेड जिसमें कारतूस न हो, लेकिन सेफ्टी रेजर को छोड़कर, कृपाण, तलवार इत्यादि)
    • गोला-बारूद, बंदूकें, एयर ब्लोगन या अन्य किसी भी प्रकार के हथियार
    • ईंधन: जैसे- गैसोलीन, गैस मशालें।
    • वीडियो कैमरा/ कैमकॉर्डर
    • नारियल (भवन- फ्रिस्किंग पॉइंट)

    इन नियमों पर भी ध्यान देना जरूरी

    माता वैष्णो देवी धाम की पवित्रता बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं को निर्देश दिए गए हैं कि भवन परिसर या रास्ते में ताश खेलना, धूम्रपान या पान खाना मना है। इसके अलावा यात्रियों को निर्देशित किया गया है कि रास्ते में पेंटिंग न करें, पोस्टर न चिपकाएं या साइन बोर्ड को खराब न करें।

    यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ट्रांजिस्टर या टेप रिकॉर्डर को बहुत तेज आवाज में बजाने से बचना चाहिए या यात्रियों के आवागमन के लिए बने मार्गों में अवरोध या बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी मंदिर के भवन की सुरक्षा में सेंध! पिस्टल लेकर पहुंची महिला, पुलिस ने दबोचा