Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mata Vaishno Devi Yatra में मौसम बना पहेली, कभी बारिश-कभी धूप का करना पड़ रहा सामना, भक्तों का भारी रश

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:22 PM (IST)

    लगातार बदलते मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है और श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है। देश भर से भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं और मार्ग पर जयकारे लगा रहे हैं। बारिश के कारण बैटरी कार मार्ग बाधित हुआ था लेकिन उसे जल्द ही साफ कर दिया गया। श्राइन बोर्ड सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    श्रद्धालुओं के चेहरों पर किसी तरह की कोई चिंता नजर नहीं आती है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, कटडा। पल-पल बदल रहे मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी श्रद्धा के साथ लगातार जारी है। श्रद्धालुओं को अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान कभी धूप तो कभी धुंध तो कभी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर पल बदलते इस मौसम में भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखने वाला है। मां के दर्शनों के लिए देश भर से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। यात्रा मार्ग पर मां वैष्णो के जयकारे लगाते हुए लगातार बढ़ रहे इन श्रद्धालुओं के चेहरों पर किसी तरह की कोई चिंता नजर नहीं आती है। बस वे जल्द से जल्द मां के दरबार पहुंच उनके चरणों में हाजरी लगाने की प्रार्थना करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

    बीते सोमवार शाम को बारिश के चलते मां वैष्णो देवी के महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग पर जगह-जगह कंकड़ पत्थर के साथ मिट्टी आदि आ जाने के चलते इस महत्वपूर्ण मार्ग को श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था, पर श्राइन बोर्ड के सफाई कर्मचारीयों द्वारा इस मार्ग को पूरी तरह से साफ करने के करीब एक घंटे के भीतर इस मार्ग को खोल दिया गया। जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack : LG Manoj Sinha ने माना पहलगाम हमला सुरक्षा में भारी चूक, बोले- 'मैं पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूँ'

    वहीं देर रात्रि के साथ ही मंगलवार सुबह मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को बीच-बीच में बारिश का सामना लगातार करना पड़ा।  मंगलवार को भी दिन भर त्रिकूट पर्वत पर बादलों के जमघट के कारण हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित रही पर श्रद्धालुओं को भवन मार्ग पर बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार उपलब्ध हो रही हैं और श्रद्धालु इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

    मां वैष्णो देवी के सभी भागों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।  वही सीसीटीवी कैमरों से श्राइन बोर्ड  लगातार वैष्णो देवी यात्रा की निगरानी कर रहा है। ताकि श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा सुखमय बनी रहे।

    श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन करने के बाद निरंतर भैरव घाटी रवाना हो रहे हैं और बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगाकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं। दूसरी और भैरव घाटी पर सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए श्रद्धालु कुदरत नजरों को मोबाइल के साथ कमरे में कैद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- डोडा में एक ही दिन में दूसरा सड़क हादसा, 20 फुट गहरी खाई में लुढ़की बोलेरो, बाल-बाल बचे पति-पत्नी

    मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करने के बाद श्रद्धालु कटडा में प्रसाद के रूप में खरीदारी कर रहे हैं जिसके चलते बाजार में लगातार श्रद्धालुओं की और रौनक बनी हुई है दूसरी और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड लगातार श्रद्धालुओं को निर्देश दे रहा है कि वह जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ताकि मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

    बीते 14 जुलाई को 20628 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वही 15 जुलाई यानी मंगलवार शाम 4:00 बजे तक करीब 13300 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे वह श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।