Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोडा में एक ही दिन में दूसरा सड़क हादसा, 20 फुट गहरी खाई में लुढ़की बोलेरो, बाल-बाल बचे पति-पत्नी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:33 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दो सड़क हादसे हुए। पहले पोंडा में एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 17 घायल हो गए। इसके तीन घंटे बाद भगवाह तहसील में एक बोलेरो 20 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसमें एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। पोंडा क्षेत्र में आज हुए एक दुखद सड़क हादसे की चीख-पुकार अभी शांत भी नहीं हुई थी कि करीब तीन घंटे बाद जिले में एक दूसरा सड़क हादसा पेश आया। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जीएमसी डोडा भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह डोडा-भारथ मार्ग पर स्थित पोंडा इलाके में एक टेम्पो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से करीब पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए। लोगों व पुलिस की मदद से घायलों व मृतकों को गहरी खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इस सड़क हादसे की इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में लोगों की दर्दनाक चीख-पुकार विचलित करने वाली है।

    इस हादसे के ठीक तीन घंटे बाद जिला डोडा में ही भगवाह तहसील कार्यालय की ओर जा रही बोलेरो नंबर JK20A 4590 कार्यालय पहुंचने से पहले ही करीब 20 फुट खाई में लुढ़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और खाई सीधे खाई में उतर गई। खाई में पलटियां खाती हुई गाड़ी नीचे की सड़क पर आकर चुक गई।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरी टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत और 17 घायल

    स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज एसोसिएटेड हॉस्पिटल (GMC) में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान आशा देवी (48 वर्ष) पत्नी मूल सिंह निवासी कास्तीगढ़, डोडा और मूल सिंह (56 वर्ष) पुत्र नसीब सिंह निवासी सारस कास्तीगढ़, डोडा के रूप में हुई है। 

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों घायल पति-पत्नी का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। होश में आने के बाद ही उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

    श्रीनगर में वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

    वहीं मंगलवार को ही श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बेमिना में एसडीएम कार्यालय के पास घटी। एक महिला सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान कुपवाड़ा निवासी नसीमा बेगम पत्नी फैयाज अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack : LG Manoj Sinha ने माना पहलगाम हमला सुरक्षा में भारी चूक, बोले- 'मैं पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूँ'