जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरी टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत और 17 घायल
Jammu Kashmir Accident जम्मू-कश्मीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में एक पांच साल की बच्ची की हालत गंभीर है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिला डोडा के भारत मार्ग पर एक टेंपों ट्रैवलर खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, इस दुर्घटना में पांच लोग मारे गए हैं, जबकि 17 लोग घायल है।
घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को डोडा-बराथ मार्ग पर पोंडा क्षेत्र में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। टेंपों संख्या JK06-4847 सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 17 घायल हुए हैं। दुर्घटना के समय वाहन में कई यात्री सवार थे।
मृतकों की पहचान
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना डोडा शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर पोंडा के पास डोडा-भरथ रोड पर सुबह करीब 9 बजे हुई, जब एक टेंपो ट्रैवलर के चालक ने एक अंधे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन खाई में जा गिरा।
मोहम्मद अशरफ (35), मंगता वानी (51), अत्ता मोहम्मद (33), तालिब हुसैन (35), और रफीका बेगम (60) को डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने 17 लोगों को अस्पताल पहुंचाया और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर रूप से घायल पांच वर्षीय उज़मा जान को विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर कर दिया गया है।
घटना पर जताया शोक
वाहन के खाई में गिरते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बाद में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान ने स्थिति को संभाला। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने इस दुखद दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है।
उपराज्यपाल ने एक शोक संदेश में कहा कि डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे में हुई जानमाल की हानि से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह से बात की।
सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हर संभव सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और मुझे नियमित अपडेट दे रहे हैं। आवश्यकतानुसार आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।