Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न बारिश की चिंता, न भूस्खलन का डर... पल पल बदलते मौसम में मां वैष्णो की यात्रा जारी, हेलीकाप्टर सेवा बंद

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    माता वैष्णो देवी की यात्रा मौसम की चुनौतियों के बावजूद जारी है। श्राइन बोर्ड सतर्क है और श्रद्धालु उत्साहपूर्वक यात्रा कर रहे हैं। रोजाना लगभग 23 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और जून तक 43 लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। हेलीकॉप्टर सेवा दृश्यता कम होने के कारण बंद रही लेकिन अन्य मार्ग सुचारू हैं।

    Hero Image
    बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा को जारी रखा है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। न बारिश की चिंता और न भूस्खलन का डर पल-पल बदलते मौसम में भी माता वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू रूप से जारी है। हालांकि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी मौसम व ट्रेक पर लगातार नजर रखे हुए है। घनी धुंध तथा रुक रुक कर हो रही हल्की बारिश में भी यात्रा मार्ग पर भक्तों का भारी रश देखने को मिल रहा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलीकाप्टर सेवा बंद रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के कौने-कौने से मां वैष्णो देवी की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के हाेसले बुलंद है। श्रद्धालु परिवार व मित्रों के साथ लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा श्रद्धा के साथ कर रहे हैं। गत बुधवार रात को मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को हल्की बारिश का सामना करना पड़ा था। वीरवार सुबह को भी यही स्थिति रही। हल्की बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा को जारी रखा।

    भक्तों में मां भगवती के प्रति आस्था का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि रोजाना 23 हजार के करीब श्रद्धालु देशभर से मां के दरबार में हाजरी देने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं श्राइन बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें तो जून तक 43 लाख से अधिक श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में हाजरी दे चुके हैं। श्रद्धालु भवन मार्ग पर बने शेड के साथ ही अन्य स्थानों पर विश्राम कर धीरे-धीरे भवन की ओर बढ़ते रहें।

    यह भी पढ़ें- Poonch जेल में कैदियों के बीच झड़प, साथ रखने का दबाव बना रहे थे कश्मीरी कैदी, एक घायल

    यात्रा के दौरान सूर्यदेव व बादलों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा। कभी उमस ने भी श्रद्धालुओं को खूब परेशान किया। श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी यात्रा सुरक्षित रहे इसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी पूरी तरह से सतर्क है। वहीं वीरवार शाम तक मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर घने बादलों का जमघट लगा रहा।

    जिसके कारण कटड़ा से चलने वाली हेलीकाप्टर सेवा स्थगित रही। आपदा प्रबंधन के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। पल पल बदल रहे मौसम के बावजूद फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारू है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मरीर में डेढ़ वर्ष से थमा पड़ा पंचायतों का कार्यकाल, ग्रामीण पूछ रहे सवाल- कब हाेंगे पंचायत चुनाव

    भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा आदि फिलहाल सुचारू रूप से जारी हैं। श्रद्धालु इनका लाभ उठा रहे हैं। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर एक और जहां परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं ।

    बीते 9 जुलाई को 23054 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वही 10 जुलाई यानी आज वीरवार शाम 4:00 बजे तक करीब 10800 श्रद्धालु पंजीकरण करवा भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।