Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र के दौरान जिला ऊधमपुर में दर्दनाक हादसा, 10 वर्षीय बच्चे का शव बिरमा नाले से बरामद

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 06:27 PM (IST)

    ऊधमपुर में नवरात्र के दौरान एक दुखद घटना घटी जहाँ सुई झक्कड़ क्षेत्र से लापता हुए दस वर्षीय आयुष्मान का शव बिरमा नाले में मिला। रामनवमी की छुट्टी पर साइकिल से निकले आयुष्मान की खोजबीन के बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। नवरात्र के बीच ऊधमपुर में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। सूई झक्कड़ क्षेत्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दस वर्ष के बच्चे का शव देर शाम को बिरमा नाले से बरामद हुआ। आज वीरवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक बच्चे की पहचान सुई झक्कड़ में रहने वाले 10 वर्षीय आयुष्मान पुत्र विजय कुमार मूल निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में बताई गई है। मृतक के पिता विजय ने बताया कि वह दिहाड़ी लगाने का काम करते हैं। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे वह रोज की तरह दिहाड़ी लगाने के लिए चले गए थे।

    यह भी पढ़ें- बारामूला मेडिकल कॉलेज के लिए ब्लड कैरियर वैन की खरीद में देरी, जीएमसी प्रिंसिपल ने बताई वजह

    घर से साइकिल पर निकला था आयुष्मान

    रामनवमी की छुट्टी होने के कारण आयुष्मान और दो अन्य बच्चे घर पर ही थे। लेकिन आयुष्मान अपनी साइकिल लेकर कहीं चला गया। शाम को जब वह काम से लौटकर आया तो पता चला कि सुई में रेलवे पुल के पास उसकी साइकिल पड़ी है। वह साइकिल लेने चले गए और आसपास काफी तलाशा लेकिन आयुष्यमान का कुछ पता नहीं चला।

    परिजनों ने खुद ढूंढने का किया प्रयास

    रेलवे पुल के पास पुलिस वालों से पूछा मगर उन्होंने भी बच्चे को न देखने की बात कही। इसके बाद जब वह शाम को गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने आ रहे थे, तभी सूचना मिली कि बच्चे का शव नाले में देखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसी ऊधमपुर भिजवा दिया।

    यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! उत्तर रेलवे ने कटड़ा-बनिहाल-कटड़ा स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ाया

    पोस्मार्टम करवा शव को परिजनों को सौंपा

    आज वीरवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे के पिता ने किसी तरह की नोकझोंक या झगड़े की बात होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा आयुष्मान अकेले नाले पर गया था या किसी के साथ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।