Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 व 7 जून को बंद रहेगी आवाजाही, मरम्मत को लेकर जारी की एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:42 PM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही तीसरे दिन भी बंद रही। एडवाइजरी के अनुसार अब 6 व 7 जून को शाम सात बजे के बाद ऊधमपुर से आगे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मरम्मत का कार्य उस स्थान पर होगा जहां पर भूस्खलन ज्यादा होता है। हाईवे के बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 व 7 जून को बंद रहेगी आवाजाही।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। मरम्मत कार्य के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बुधवार रात को लगातार तीसरे दिन बंद रखा गया। रात के आठ बजे के बाद किसी वाहन को घाटी की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने ट्रकों को शाम को ही रोकना शुरू कर दिया। इसके साथ ही 6 व 7 जून को राजमार्ग को शाम से सात से सुबह बंद रखने की नई एडवाइजरी भी जारी कर दी गई। राजमार्ग पर रोके जाने के कारण चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हर रोज पुलिस की तरफ से राजमार्ग के मरम्मत को लेकर एडवाइजरी जारी कर राजमार्ग को रात के समय बंद रखे जाने की एडवाइजरी जारी की जा रही है। इस एडवाइजरी में समय में भी बार-बार बदलाव किया जा रहा है। कभी शाम के समय वाहनों को रोका जा रहा है तो कभी रात के समय रोका जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा में खूब बजा BJP का डंका, 13 हजार वोटों से रही आगे

    6 व 7 जून को ऊधमपुर से वाहनों को जाने की अनुमति नहीं

    मंगलवार और बुधवार को रात आठ बजे से वाहनों के ऊधमपुर से आगे बढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गया तो अब नई एडवाइजरी के अनुसार, 6 व 7 जून को शाम सात बजे के बाद ऊधमपुर से आगे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंगलवार रात की तरह बुधवार को भी रात के समय रामबन के विभिन्न हिस्सों में मरम्मत का कार्य किया गया। विशेष तौर पर उन स्थानों पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जहां बार बार भूस्खलन होने पर राजमार्ग बंद होता है।

    मरम्मत का कार्य पूरा होते हुए चालू होगा राजमार्ग

    इन स्थानों की तकनीकी खामियों को भी दूर किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद राजमार्ग पर सुचारु रूप से यातायात चलेगा और इससे यात्रियों व चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें: Srinagar News: 'इंजीनियर राशिद को रिहा कर देना चाहिए', PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने की भारत सरकार से अपील