Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Chunav 2024: श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा में खूब बजा BJP का डंका, 13 हजार वोटों से रही आगे

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 06:30 PM (IST)

    श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के पहले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक बढ़त हासिल की। इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने धमाकेदार जीत हासिल की। श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में कुल 55712 मतदाता हैं जिनें 44273 मतदाताओं ने वोटिंग की। इस विधानसभा सीट पर बीजेपी को काफी बढ़त मिली। बता दें कि परिसीमन के बाद साल 2021 में ये सीट अस्तित्व में आई थी।

    Hero Image
    श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा में खूब बजा BJP का डंका।

    राकेश शर्मा, कटड़ा। परिसीमन के बाद साल 2021 में अस्तित्व में आई श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में यह पहले चुनाव संपन्न हुए हैं। पहले ही चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार जीत हासिल की है और इतिहास बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में कुल 55712 मतदाता हैं, जिनमें से 44273 वोट मतदाताओं द्वारा डाले गए। जम्मू रियासी लोकसभा क्षेत्र के साथ ही जिला रियासी कि अगर हम बात करें तो श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक वोट पड़े यानी की वोट प्रतिशत 79.43 प्रतिशत रहा और घोषित लोकसभा के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी के साथ ही मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने यानी कि दोनों ने कुल 41906 वोट हासिल किए।

    बीजेपी प्रत्याशी ने पाए सर्वाधिक वोट

    भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने 27838 वोट जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार रमन भल्ला ने 14068 वोट हासिल किए। श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा को 13770 अधिक वोट प्राप्त हुए।

    ये भी पढ़ें: JK Lok Sabha Election Results: गुलाम नबी आजाद की पार्टी के दोनों उम्मीदवार हारे, विधानसभा चुनाव की राह भी होगी मुश्किल

    आठ राउंड में ये रही वोटों की स्थिति

    श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के कुल आठ राउंड हुए। पहले राउंड में भारतीय जनता पार्टी को 2919 वोट जबकि कांग्रेस को 1094, दूसरे राउंड में बीजेपी को 2401 वोट जबकि कांग्रेस को 887 वोट, तीसरे राउंड में बीजेपी को 3431 वोट जबकि कांग्रेस को 1710 वोट, चौथे राउंड में बीजेपी को 3180 वोट जबकि कांग्रेस को 2771 वोट प्राप्त हुए, पांचवें राउंड में भारतीय जनता पार्टी को 3042 वोट जबकि कांग्रेस को 2262 वोट, छठे राउंड में भारतीय जनता पार्टी को 5463 वोट जबकि कांग्रेस को 1941 वोट, सातवें राउंड में भारतीय जनता पार्टी को 4665 वोट जबकि कांग्रेस को 2359 वोट प्राप्त हुए और आठवें राउंड में भारतीय जनता पार्टी को 2737 वोट जबकि कांग्रेस को 1039 वोट प्राप्त हुए।

    इसी तरह श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को कुल 27838 वोट प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस को 14068 वोट प्राप्त हुए और भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा को 13770 वोट की लीड प्राप्त हुई।

    ये भी पढ़ें: Omar Abdullah: बारामूला में चुनाव हारने के बाद मतदाताओं से बोले उमर अब्दुल्ला, कहा- 'लोकतंत्र की लौ जलाने के लिए धन्यवाद'