Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: जंगलों में छिपते फिर रहे आतंकी, मददगारों ने किया किनारा; अब घरों में घुसकर छीन रहे खाना

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 10:59 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के कठुआ और ऊधमपुर में आतंकियों का खौफ जारी है। सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के बावजूद आतंकी जंगलों और पहाड़ों में छिपे हुए हैं। खाने-पीने के लिए वे लोगों के घरों में घुसकर खाना छीन रहे हैं। बुधवार और वीरवार को कठुआ और ऊधमपुर में संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। सुरक्षाबलों ने दोनों जगह तलाश तेज कर दी है।

    Hero Image
    कठुआ के जंगलों में पिछले 12 दिन से लगातार तलाशी अभियान जारी है। फाइल फोटो

    जागरण टीम, ऊधमपुर/कठुआ। Jammu Kashmir News: जिला कठुआ के जंगलों में पिछले 12 दिन से आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल का सघन तलाशी अभियान जारी (Search Operation in Jammu Kashmir) है। सुरक्षाबल के कसते शिकंजे के चलते आतंकी अब अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां छिपते घूम रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के घरों में घुसकर खाना छीन रहे आतंकी

    आतंकियों के स्थानीय मददगार भी उनके लिए रहने-खाने का प्रबंध करने के बजाए किनारा कर रहे हैं। यही कारण है कि आतंकी पहाड़ों व जंगली क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में घुसकर खाना छीन रहे हैं और आगे के लिए कच्चा राशन तक अपने साथ ले जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- साइबर जिहादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, तीन महीने में 200 हैंडल चिह्नित; युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाते थे

    बुधवार और वीरवार को कठुआ व साथ लगते ऊधमपुर जिला में भी संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। इसके बाद सुरक्षाबल ने दोनों जगह तलाश तेज कर दी है। यह भी आशंका है कि कठुआ से भागे आतंकी ही ऊधमपुर में देखे गए हैं।

    धनु परोल में खाना बनवाकर पैक करके ले गए आतंकी

    ताजा मामला कठुआ के बिलावर के धनु परोल और ऊधमपुर जिला के मजालता का है। दोनों क्षेत्र एक ही रूट पर पड़ते हैं। जानकारी के अनुसार, तीन संदिग्ध आतंकी बुधवार रात करीब आठ बजे धनु परोल में एक घर में घुसे। वहां उन्होंने खाना बनवाया और उसे पैक करवाया।

    रात करीब एक बजे घर से जाते समय वह उनका एक मोबाइल, दस किलो कच्चा राशन, ट्रैक सूट भी अपने साथ ले गए। संदिग्ध आतंकी अपना बैग वहीं छोड़कर घर से नया बैग भी अपने साथ ले गए हैं।

    बताया जा रहा है कि वीरवार रात को फिर संदिग्ध आतंकी इस घर पर पहुंचे और दरवाजा खटकटाया, लेकिन परिवार वाले डर गए और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही गांव में सुरक्षाकर्मी तैनात करने की भी मांग की।

    मजालता में परिवार को कमरे में बंद कर बनवाया खाना

    ऊधमपुर जिला के मजालता के खबल गांव में बुधवार रात करीब नौ बजे दो हथियार बंद आतंकी एक घर में घुस आए। उन्होंने आते ही परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में घर की महिलाओं से खाना बनवाया और जमकर खाया। परिवार के मुताबिक, आतंकियों ने खाना पैक भी करवाया।

    इसमें उन्होंने 60 चपातियां, टिफिन में सब्जी के अलावा आचार का डिब्बा, बोतलों में एक लीटर दूध, दही भी पैक करवाया। उन्होंने घर से कुर्ते-पायजामे, कमीज-पैंट, जांघिये, स्वेटर, शाल समेत दो बैग में सामान भरा, लेकिन जाते समय सिर्फ एक बैग लेकर गए और दूसरा वहीं छोड़ दिया।

    इस बीच, ऊधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद रईस भट्ट ने कहा कि इस सूचना के बाद क्षेत्र में अभियान चलाया गया है। घने जंगलों में संदिग्धों के छिपे होने की संभावना है। उम्मीद है जल्द ही सफलता मिलेगी।

    ऐसे चला 12 दिन का अभियान

    23 मार्च: कठुआ के हीरानगर के सन्याल जंगल में पांच आतंकी दिखे। चार दिन चली मुठभेड़ के बाद आतंकी भाग निकले।

    27 मार्च: कठुआ के सुफैन के जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को फिर घेरा। दो दिन चली मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर। चार पुलिसकर्मी भी बलिदान हुए। तीन आतंकी फिर बच निकले।

    29 मार्च: कठुआ के रुई जखोल में एक घर में घुसे आतंकियों ने महिला से खाना बनवाकर खाया व भाग निकले।

    31 मार्च: कठुआ के पंचतीर्थी में सुरक्षाबल ने आतंकियों को फिर घेरा और फिर मुठभेड़ शुरू। जंगल से हथियार भी बरामद।

    03 अप्रैल: कठुआ व साथ लगते ऊधमपुर जिले में दो जगह संदिग्ध आतंकी दिखे। तलाशी अभियान जारी।

    यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: 12 दिन से सर्च ऑपरेशन जारी, जंगलों में 7 KM तक सेना का पहरा; कहां छिपे हैं आतंकी?