SMVD Narayana अस्पताल कटड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार न्यूरो-नेविगेशन तकनीक से की सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी
श्री माता वैष्णो देवी नारायणा अस्पताल कटड़ा ने न्यूरो-नेविगेशन तकनीक से ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की है। डॉ. खुशवंत सिंह के नेतृत्व में यह सर्जरी जम्मू क्षेत्र में पहली बार हुई है। इस तकनीक से ट्यूमर को सटीकता से निकाला गया और मरीज को कम परेशानी हुई। अब जम्मू क्षेत्र में ही उच्च स्तरीय न्यूरोसर्जरी संभव है।

संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कटडा की न्यूरोसर्जरी टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए जम्मू क्षेत्र में पहली बार अत्याधुनिक न्यूरो-नेविगेशन तकनीक की मदद से ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की है। 60 वर्षीय मरीज पर की गई इस जटिल सर्जरी ने क्षेत्र में उन्नत न्यूरोसर्जिकल सुविधाओं के एक नए युग की शुरुआत कर दी है।
इस सर्जरी का नेतृत्व न्यूरोसर्जन डॉ. खुशवंत सिंह ने किया, जो अस्पताल में कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। सीनियर न्यूरोसर्जन व विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी. सिंह के मार्गदर्शन में टीम में स्टाफ नर्स सुनील और आदित्य शामिल थे, जबकि एनेस्थीसिया की ज़िम्मेदारी डॉ. सुमित बिलोरिया ने संभाली। डॉ. खुशवंत सिंह के अनुसार, “मरीज को एक गहरे स्थान पर स्थित उच्च-ग्रेड ब्रेन ट्यूमर था।
यह स्थान अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन न्यूरो-नेविगेशन तकनीक की मदद से हम ट्यूमर की सटीक स्थिति तक पहुँच सके और उसे न्यूनतम दखल के साथ सफलतापूर्वक हटाया गया। मरीज अब पूरी तरह होश में है और सर्जरी के बाद किसी भी नई न्यूरोलॉजिकल समस्या के लक्षण नहीं दिखे हैं।”
यह भी पढ़ें- 'LG मनोज सिन्हा माफी मांगें...', जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने उपराज्यपाल के लिए ये क्यों बोला?
न्यूरो-नेविगेशन एक उच्च स्तरीय इमेज-गाइडेंस तकनीक है, जो सर्जनों को मस्तिष्क के भीतर जटिल और गहराई में स्थित ट्यूमरों तक बिना ज़रूरत से ज़्यादा दखल दिए पहुँचने में सक्षम बनाती है।
इससे न केवल सर्जरी की सटीकता बढ़ती है, बल्कि मस्तिष्क के स्वस्थ हिस्सों को नुकसान पहुँचाने की संभावना भी काफी कम हो जाती है। डॉ. सिंह ने बताया, “अब तक ऐसे जटिल ऑपरेशनों के लिए मरीजों को चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता था।
श्राइन बोर्ड के नारयाणा अस्पताल कटडा में यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अब जम्मू क्षेत्र में ही उच्च स्तरीय न्यूरोसर्जरी संभव है। इससे मरीजों को समय, खर्च और मानसिक तनाव से भी राहत मिलेगी।”
यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi Yatra में मौसम बना पहेली, कभी बारिश-कभी धूप का करना पड़ रहा सामना, भक्तों का भारी रश
यह उपलब्धि श्राइन बोर्ड के नारयाणा अस्पताल कटडा को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में उन्नत न्यूरोसर्जिकल देखभाल का प्रमुख केंद्र बनाती है और अस्पताल की नवाचार व गुणवत्तापूर्ण उपचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।