Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला ऊधमपुर की तहसील लाटी में भूस्खलन से स्कूल भवन जमींदोज, पुल व मकानों को भी पहुंचा काफी नुकसान

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    ऊधमपुर जिले के लाटी तहसील में भारी भूस्खलन से तबाही हुई। लाटी में हाई स्कूल और घराट भवन ध्वस्त हो गए कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए। लाटी पुल टूटने से डुडु का संपर्क कट गया। समय रहते लोगों को निकालने से जनहानि नहीं हुई। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और नुकसान का जायजा ले रहा है।

    Hero Image
    बिजली और नेटवर्क न होने से मुश्किल हो रही है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। वर्षा भले ही रुक गई है, मगर जिला में तबाही का सिलसिला अभी भी जारी है। बुधवार देर रात लगभग 11 बजे तहसील लाटी इलाके में भारी भूस्खलन ने तबाही मचा दी। इस हादसे में हाई स्कूल लाटी, घराट का भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा और मलबे में दबने से मवेशियों की मौत हुई। गनीमत रही कि लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे इंसानी जान को नुकसान नहीं पहुंचा लाटी पुल भी भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे क्षेत्र का डुडु से सीधा संपर्क कट गया है।

    यह भी पढ़ें- 1951 में भी बाढ़ के कारण पूरी तरह से उजड़ गया था गांव मंगू चक, बुजुर्ग प्रेम लाल बोले- ताजा हो गए जख्म

    घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सरपंच लाटी कस्तूरी लाल गुप्ता, तहसीलदार लाटी अशोक और एसएचओ लाटी नरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया को भी सूचित किया गया, जिन्होंने प्रशासन से तुरंत राहत व सुरक्षा के इंतजाम करने की अपील की। अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति और नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

    इस बारे में डीडीसी डुडु पिंकी देवी ने बताया कि रात को लाटी घराट इलाके में स्थित सरकारी हाई स्कूल ढह कर क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे की जद में दो तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। मवेशी दबे थे, लेकिन उनको निकाल लिया या। समय रहते सबके निकलने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- बदमाशों का दुस्साहस: बड़ी ब्राह्मणा में आंखों में मिर्ची डालकर नकाब पोश लुटेरों ने लूट लिए 60 हजार रुपए

    एसडीएम सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। बिजली और मोबाइल नेटवर्क के बिना काफी मुशकिल हो रही है। उन्होंने बताया हाई स्कूल चप्पड़ की इमारत के पास भूस्खखलन के कारम उसके भी गिरने का खतरा है।

    comedy show banner
    comedy show banner