Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों का दुस्साहस: जम्मू बड़ी ब्राह्मणा इंडस्ट्रीयल एरिया में आंखों में मिर्ची डाल लुटेरों ने लूट लिए 60 हजार रुपए

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:19 PM (IST)

    जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा इंडस्ट्रियल एरिया में स्कूटी सवार पवन कुमार से दो नकाबपोश लुटेरों ने मिर्ची डालकर 60 हजार रुपये लूट लिए। पवन अपने दोस्त रछपाल भगत से पैसे लेने आया था।रुपये लेकर प्लाट देखने जाते समय लुटेरों ने पता पूछने के बहाने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और बैग छीनकर फरार हो गए।

    Hero Image
    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिश्नाह। बड़ी ब्राह्मणा इंडस्ट्री एरिया में दो नकाबपोश लुटेरे स्कूटी सवार व्यक्ति की आंखों में मिर्ची डाल उससे 60 हजार रुपए छीन फरार हो गए। पीड़ित के चीखने चिलाने की आवाज सुन कर काफी लोग मदद को पहुंचे पर लुटेरे वहां से भाग चुके थे। पीडि़त की पहचान पवन कुमार निवासी डिग्याना जम्मू के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन कुमार ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि मुझे पैसों की जरूरत थी। मैंने अपने दोस्त रछपाल भगत से संपर्क किया और उससे मदद मांगी। उसके बुलाने पर ही मैं उसके घर बड़ी ब्राह्मणा के ऊपरी क्षेत्र इंडस्ट्री एरिया में रुपये लेने आया था। रछपाल ने मुझे 60 हजार रुपए मदद के तौर पर दिए। बैग में रुपये डालकर जब वह अपना प्लाट देखने के लिए जा रहा था तभी मुझे एक फोन आ गया।

    यह भी पढ़ें- दक्षिणी कश्मीर में स्थिति चिंताजनक, बाढ़ जैसे हालात, सैंकड़ों इलाके जलमग्न, हजारों लोग फंसे

    मैं वह फोन कॉल सुन ही रहा था कि तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आते हैं और मुझसे किसी के घर का पता पूछते हैं। मैंने कहा कि मैं यहां का निवासी नहीं हूं। इसलिए वह किसी ओर से पता पूछें। इतनी देर में पीछे बैठा युवक मोटरसाइकिल उतरकर मेरी ओर आया और उसने मेरी आंखों में मिर्ची फेंक दी। मिर्ची आंखों में जाते ही मैं तड़पने लगा और जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया।

    इस दौरान वे मेरा बैग छिन कर भाग गए। बैग में मेरे 60,000 थे और मेरी जमीन के कागजात वगैरा भी पड़े थे। मेरी चीख-पुकार सुनकर लोग मदद को आए लेकिन दोनों लुटेरों का कोई पता नहीं चला। मैं बहुत मुश्किल से आंखें मलते हुए अपने दोस्त के घर गया उसको आप बीती बताई। दोस्त मुझे डॉक्टर के पास ले गया और मेरा इलाज कराया।

    इस दौरान बड़ी ब्राह्मण पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने दाएं-बाएं से सबूत जुटाना चाहे लेकिन आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने की वजह से लुटेरों की पहचान संभव नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि वह घटना स्थल के अलावा अन्य रास्ते में भी सीसीटीवी लगे होने की जानकारी जुटा रही है।

    यह भी पढ़ें- लद्दाख आंदोलन को समर्थन देने देशभर से आ रहे सामाजिक कार्यकर्ता, 12 सितंबर को लेह, 13 को कारगिल में करेंगे बैठकें

    इसी बीच रछपाल भगत ने कहा कि पवन कुमार मुझसे ही पैसे लेने आया था। मैंने हीं इसको 60,000 रुपये दिए थे जो लुटेरों ने इससे लूट लिए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।  

    comedy show banner
    comedy show banner