Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के जिला ऊधमपुर में राजमार्ग पर पलटी मेटाडोर; एक महिला की मौत, आठ अन्य घायल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:38 PM (IST)

    ऊधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरी के पास एक दुखद घटना में एक मेटाडोर एक मिक्सर ट्रक से टकरा गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब 915 बजे हुई जब मेटाडोर चनैनी से ऊधमपुर की ओर जा रही थी। घायलों को जीएमसी ऊधमपुर में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर खैरी इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी मेटाडोर मिक्सर ट्रक के साथ टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान संतोष देवी पत्नी मोहन लाल निवासी कलासर गारिया धनास चनैनी के रूप में हुई है।

    जानकारी अनुसार सुबह करीब सवा 9 बजे चनैनी से ऊधमपुर की तरफ आ रही मेटाडोर नंबर जेके02एक्स-3403 जब खैरी इलाके में एक मोड़ पर पहुंची तो अचानक राजमार्ग पर खड़े मिक्सर ट्रक नंबर जीजे16एवी-3563 के टकरा कर राजमार्ग पर पलट गई।

    यह भी पढ़ें- दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में दर्दनाक हादसा, टेंट पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत, दो घायल

    जब मेटाडोर टकराई तो उस समय मेटाडोर बहुत तेज गति में चल रही थी। अचानक से सामने मिक्सर ट्रक के खड़े होने का चालक को पता नहीं चला और जब पता चला तो ब्रेक लगाने के बाद भी मेटाडोर टकरा गई।

    मेटाडोर के राजमार्ग पर पलटते ही राजमार्ग पर तैनात सुरक्षकर्मी मदद को पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने तुंरत बचाव कार्य शुरू कर दिया। एक एक कर सभी घायलों को मेटाडोर से बाहर निकाला गया और फिर एंबुलेंस के जरिए जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया गया। जीएमसी में जब घायल पहुंचे तो डाक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि आठ गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार किया गया।

    घायलों में कुछ कालेज के छात्र भी थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। महिला की मौत के बाद पहचान नहीं हो पाई थी। दोपहर के समय जब महिला की पहचान हुई तो परिवार को सूचित किया गया। परिवार के जीएमसी पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिवार के वाले कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा- वह दिल्ली में होने वाली इंडिया ब्लॉक बैठक में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाएंगे

    घायलों के नाम

    1.सरवन सिंह पुत्र मुंशी राम उम्र 42 वर्ष राम निवासी ऊधमपुर।

    2. मदन लाल पुत्र मूल राज उम्र 55 वर्ष निवासी बश्ट चनैनी।

    3. सुनाली देवी पुत्री राजिंदर कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी चनैनी।

    4. अमित कुमार पुत्र मणिपाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी द्रमथल चनैनी।

    5. शिखा देवी पुत्री मदन लाल उम्र 20 वर्ष निवासी द्रमथल चनैनी।

    6. शनका पत्नी खालिद उम्र 29 वर्ष निवासी ऊधमपुर।

    7. बोदा पत्नी गुलजार उम्र 35 वर्ष निवासी ऊधमपुर,

    8. अंशु पुत्र रवि कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी चनैनी के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरर के मुख्यमंत्री उमर ने राज्य के दर्जे पर 40 दलों को लिखा पत्र, संसद सत्र में कानून लाने का आह्वान किया