Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramban सड़क हादसे के एक और घायल ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई, प्रशासन ने घोषित किया मुआवजा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:11 PM (IST)

    रामबन जिले में उखराल-सेनाबती संपर्क मार्ग पर एक टाटा सूमो के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। दुर्घटना में घायल हुए एक और व्यक्ति की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। जिला प्रशासन रामबन ने मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये और घायलों को 25 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    हादसे में गंभीर रूप से घायल यावार खान का उपचार श्रीनगर में जारी है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। रामबन जिला में उखराल- सेनाबती संपर्क मार्ग पर शुक्रवार रात को टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल एक और व्यक्ति ने शनिवार सुबह शेर-ए-कश्मीर मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस(स्कीमस)अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर पांच हो गई है। इससे पहले हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हादसे के बाद जिला प्रशासन रामबन ने मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये औ घायलों को 25 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

    शुक्रवार को यह सड़क हादसा तब हुआ जब टाटा सूमो वाहन उखराल सेनाबती संपर्क मार्ग पर सेनाबती की तरफ जा रहा था। रास्ते में मदीना मस्जिद पहाड़ी के पास चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते अनियंत्रित वाहन सड़क से 800 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में चालक सहित छह लोग सवार थे।

    यह भी पढ़ें- बड़ा सवाल! जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयुक्त का पद खाली कैसे होगा पंचायतों का गठन?

    जिसमें से दो लोगों चालक सहित घायल हो गए थे। बीएमओ उखराल डॉ. अब्दुल रहमान ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी उखराल लाया गया था, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य चार घायलों को एसडीएच बनिहाल और फिर गंभीर हालत में जीएमसी अनंतनाग और एसकेआईएमएस श्रीनगर रेफर किया गया।

    इनमें से एक और घायल की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में वाहन चालक व मालिक मोहम्मद रफीक पुत्र अहमदू व तौकील अहमद पुत्र ग़ुलाम भट दोनों निवासी गुजराड़ा सेनाबती की मौके पर ही मौत हो गई।

    हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बचाव दल व पुलिस ने घायलों को खाई से निकाल कर पीएचसी उखराल पहुंचा। जिसमें शकील अहमद पुत्र अब्दुल रशीद, निवासी गुजराड़ा सेनाबती, अब्दुल लतीफ पुत्र ग़ुलाम हुसैन, निवासी लैलखिल बिंगारा, अयाज अहमद भट पुत्र निसार अहमद और यावर अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी गुजराड़ा सेनाबती शामिल थे।

    उखराल से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बनिहाल उप जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर अब्दुल लतीफ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाद में गंभीर रूप से घायल शेष तीनों को जीएमसी अनंतनाग और स्कीमस रेफर किया गया। वहां पहुंचने से पहले ही काजीगुंड के पास एक और घायल अयाज अहमद की मौत हो गई।

    शनिवार सुबह स्कीमस रेफर किए गए एक अन्य घायल शकील अहमद ने भी जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। इसके हादसे में मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 5 हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल यावार खान का उपचार श्रीनगर में जारी है।

    यह भी पढ़ें- अभी तक डेरा डाले बैठे हैं पहलगाम हमले के गुनहगार? जम्मू-कश्मीर में 60 आतंकी एक्टिव, एक्शन मोड में आए सुरक्षाबल

    डिप्टी कमिश्नर रामबन मोहम्मद एलेयास खान ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है। एक्स पर अपने पोस्ट में डीसी रामबन ने लिखा है कि उखराल सेनाबती में सड़क हादसे में चार अनमोल जिंदगियों की दुखद क्षति पर ज़िला प्रशासन रामबन गहरा शोक व्यक्त करता है।

    हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख तथा प्रत्येक घायल को 25,000 की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।