Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमपुर के बलिदानी कैप्टन तुषार को पुण्यतिथि पर किया गया याद, माता-पिता ने स्मारक पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

    वीर बलिदान कैप्टन तुषार महाजन की 9वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। नागरिकों सेना के जवानों व अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। बलिदानी के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है यह उनके लिए गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2016 में पांपोर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कैप्टन महाजन बलिदान हुए थे।

    By amit mahi Edited By: Suprabha Saxena Updated: Fri, 21 Feb 2025 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    तुषार महाजन के स्मारक पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। ऊधमपुर के लाल वीर शहीद कैप्टन तुषार महाजन की 9वीं पुण्यतिथि पर आज पूरे नगर में भावुक माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में नागरिकों, सेना के जवानों व अधिकारियों के साथ स्कूली विद्यार्थियों और समाज के गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने अधिकारी रहे मौजूद

    ऊधमपुर के तुषार मोड़ (टी-मोड़) स्थित बलिदानी के स्मारक पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेना की 9 पैरा एसएफ के अधिकारियों और जवानों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा बलिदानी के माता-पिता के अलावा बलिदानी तुषार महाजन ट्रस्ट के श्वेता केतु सिंह, सतीश चोपड़ा, हैप्पी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विक्रम गुलाटी और भारतीय विद्या मंदिर ऊधमपुर की प्रिंसिपल रेणु शर्मा सहित अन्य गणामान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

    यह भी पढ़ें-कश्मीर की असली खतरों की खिलाड़ी राबिया... ट्रक चलाने का शौक, कुछ ऐसा रहा चूल्हे से स्टेयरिंग तक का सफर

    बेटे ने दिया सर्वोच्च बलिदान उनके लिए गर्व की बात- पिता

    सभी ने बलिदानी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर तुषार महाजन अमर रहे के नारे लगा कर बलिदानी को याद किया। इस अवसर पर बलिदानी के पिता एवं तुषार महाजन ट्रस्ट के अध्यक्ष देव राज गुप्ता ने कहा कि उनका बेटे ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है यह उनके लिए गर्व की बात है।

    उन्होंने भावुक होकर बताया कि आज बलिदान के नौ साल बाद ऊधमपुर के लोग व सेना के अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने यहां आए है। जो यह सिद्ध करता है कि तुषार केवल उनका ही नहीं पूरे ऊधमपुर और देश का बेटा था। बलिदानी की माता ने आशा गुप्ता ने युवाओं से नार्को- टेररिजम के खिलाफ खड़े होने तथा देश सेवा क लिए आगे आने की अपील की।

    युवाओं को किया प्रेरित

    ट्रस्ट के सदस्य रंजीत परिहार ने कैप्टन तुषार महाजन के साहस और वीरता को याद करते हुए कहा कि तुषार राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकिचाए। उन्होंने युवाओं को हर क्षेत्र में राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपनाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में हैप्पी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल भावनात्मक बना दिया।

    इस अवसर पर वक्ताओं ने तुषार महाजन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैप्टन तुषार महाजन ने फरवरी 2016 में पांपोर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने सरकारी भवन में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अदम्य साहस और नेतृत्व का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

    यह भी पढ़ें-माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ पर इस दिन होगी अंतिम सुनवाई, क्या है ये हादसा? 12 श्रद्धालुओं की हो गई थी मौत