Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ पर इस दिन होगी अंतिम सुनवाई, क्या है ये हादसा? 12 श्रद्धालुओं की हो गई थी मौत

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 01:20 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Mata Vaishno Devi) हाईकोर्ट ने माता वैष्णो देवी भवन ( Mata Vaishno Devi Bhawan stampede) में भगदड़ मामले में 3-सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की तारीख तय की है। बता दें कि याचिकाकर्ता ने जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu Kashmir News) पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ की जांच रिपोर्ट पर 22 अप्रैल को अंतिम सुनवाई होगी। फाइल फोटो

    जेएनएफ, जम्मू। माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ ( Mata Vaishno Devi Bhawan Stampede) के मामले में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है।

    न्यायालय ने 3-सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए दायर की गई अवमानना याचिका को अंतिम विचार के लिए 22 अप्रैल 2025 को सुनवाई करने का निर्देश दिया है।

    याचिकाकर्ता ने जम्मू-कश्मीर सरकार लगाया गंभीर आरोप

    मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ताशी रब स्तान और जस्टिस एमए चौधरी की खंडपीठ के समक्ष इस मामले में याचिकाकर्ता, एडवोकेट शेख शाकिल अहमद, ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, हेलीकॉप्टर और रोपवे सेवा बंद; इस वजह से अचानक लिया गया फैसला

    याचिकाकर्ता के एक अन्य वकील, एडवोकेट एचए सिद्दीकी, ने न्यायालय में कहा कि सरकार ने जांच समिति की सिफारिशों के अनुसार कार्रवाई नहीं की है और न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

    उन्होंने यह भी कहा कि 18 सितंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय की दो जजों वाली खंडपीठ ने सरकार से 21 अक्टूबर 2024 को हलफनामा दायर करने को कहा था।

    भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

    जिसमें सरकार द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी के अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा जो तब जीएडी में आयुक्त सचिव थे, को अपने बयान भी न्यायालय में दर्ज करने को कहा थे। ना तो जांच कमेटी के सदस्यों ने हलफनामा दायर किया है और ना ही जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। जिससे दोषियों के नाम तक उजागर नहीं किए गए है।

    गौरतलब है कि 31-12-2021 और 1-1-2022 की रात को माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ (Mata Vaishno Devi stampede) हो गई थी, जिसमें 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। जिससे अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।

    त्रिकुटा पर्वत की ऊपरी चोटियों पर बर्फबारी

    जम्मू-कश्मीर में मौसम बदल गया है और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत की ऊपरी चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। वीरवार को कटड़ा व यात्रा पर बारिश के साथ ही बर्फीली हवा चलती रही।

    त्रिकुटा पर्वत के पांच पांडव, सूरजकुंड, सुखाल घाटी, सुखाल नाला, मरीडी क्षेत्रों में तीन से चार इंच ताजा हिमपात हुआ है। फिलहाल मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही भैरव घाटी सांझी छत व अन्य स्थानों पर हिमपात नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी भवन पर आखिर क्यों है व्यापारियों में मायूसी? घोड़े-खच्चर वाले भी निराश; अब बस इस पल का इंतजार