26 जनवरी से पहले किश्तवाड़ पुलिस ने जारी किए 4 आतंकियों का पोस्टर, जानकारी देने पर मिलेगा 5 लाख का इनाम
जम्मू- कश्मीर में 26 जनवरी (Republic Day 2025) को सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट हैं। डोडा और किश्तवाड़ में आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने किश्तवाड़ में एक्टिव चार आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। ये चारों आतंकी पाकिस्तानी बताए गए हैं। इन चारों पर 5- 5 लाख का इनाम भी रखा गया है।
संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर डोडा व किश्तवाड़ जिलों में आतंकी खतरे का अलर्ट जारी है। किश्तवाड़ जिले में चार आतंकी सक्रिय हैं। आशंका है कि पहाड़ों और जंगलों में ये छिपे हैं। हालांकि सुरक्षाबल इनकी तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान छेड़े हैं। शनिवार को किश्तवाड़ पुलिस ने सक्रिय चार आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पर पांच-पांच लाख का इनाम रखा है।
लोगों से भी जानकारी देने की अपील की गई
आम लोगों से इन आतंकियों के देख जाने पर पुलिस स्टेशन व सेना को सूचित करने का आग्रह किया है। सूचना देने वाले के नाम और पहचान गुप्त रखे जाएंगे। इनकी पहचान सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और अज्ञात शायद बाशा के रूप में की है। पुलिस ने चारों आतंकियों का पोस्टर उर्दू और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में छपवाकर सार्वजनिक कर दिया है।
पाकिस्तानी बताए गए हैं चारों आतंकी
गत वर्ष किश्तवाड़ और डोडा जिले में हुए हमलों में शामिल चारों आतंकी पाकिस्तानी बताए गए हैं। किश्तवाड़ जिला आतंकवादी समूहों के निशाने पर रहा है, जहां 10 नवंबर को हुई मुठभेड़ में सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की मौत हो गई थी और तीन जवान घायल हो गए थे।
7 नवंबर को किश्तवाड़ में दो विलेज डिफेंस गार्ड भी मारे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी समूह ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली थी। बता दें कि गत वर्ष गुलाम जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में छिपे किश्तवाड़ जिले के सात आतंकवादियों की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। किश्तवाड़ के 36 आतंकवादियों को भगोड़ा घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें- J&K News: कठुआ के बिलावर में दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर चलाया सर्च ऑपरेशन; इलाके में हाई अलर्ट
कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों में लाएं तेजी: आइजी
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) वीके बिरदी ने शनिवार को सभी संबधित अधिकारियों को अपने कार्याधिकारक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने और आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी षडयंत्र को विफल बनाने के लिए पूर्व सक्रियता की नीति को कार्यान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने यह निर्देश पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में जारी किए।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आइजी कश्मीर रेंज ने आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वादी में सुरक्षा एवं शांति का वातावरण बनाए रखने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया।
यह भी पढ़ें- 20 जनवरी को होगी उमर अब्दुल्ला कैबिनेट की बैठक, जम्मू-कश्मीर आबकारी नीति समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।