J&K News: कठुआ के बिलावर में दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर चलाया सर्च ऑपरेशन; इलाके में हाई अलर्ट
कठुआ के बिलावर के जंगलों में संदिग्धों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बड़े पैमामे पर तलाशी अभियान चलाया है। सीआरपीएफ पुलिस एसओजी और सेना के जवान अभियान में शामिल रहे। धुंध के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है। हाल ही में एडीजीपी आनंद जैन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे।
संवाद सहयोगी, बिलावर। सुरक्षाबलों ने धनु परोल व सच्चैर के जंगलों में संदिग्ध देखे जाने के दूसरे दिन शुक्रवार को भी तलाशी अभियान चलाया। क्षेत्र में अलर्ट जारी है। अभियान में सीआरपीएफ, पुलिस, एसओजी और सेना के जवान भी शामिल रहे। जंगल में धुंध के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।
इसी सप्ताह एडीजीपी आनंद जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ जिले के नाकों के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे। उस समय बताया गया कि गणतंत्र दिवस के साथ-साथ वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है।
मुठभेड़ में मारा गया था एक आतंकी
सूत्र बताते हैं कि पहाड़ी क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में कुछ संदिग्धों के देखे जाने के बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गए। स्थानीय लोगों को घरों के अंदर रहने की भी सलाह दी है। अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की है। पहले से भी भारी संख्या में बिलावर के अलावा पहाड़ी क्षेत्र बनी में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
गत वर्ष 28 सितंबर को धनु परोल में सुरक्षा बल व आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था, जबरि पुलिस के हेड कांस्टेबल बलिदान हो गए थे। एसओजी के डीएसपी व सहायक सब इंस्पेक्टर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे।
अलर्ट के बाद जिला पुलिस चौकस
पहाड़ी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनाती की गई थी। धनु परोल का इलाका उज्ज दरिया से भी जुड़ा हुई है जो घुसपैठ के बाद आतंकियों की मूवमेंट का पुराना रूट भी है। वहीं कठुआ जिले से सटे बमियाल में पुलिस फोर्स ने सीमांत क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
बता दें कि कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पंजाब में हमले के जारी किए गए अलर्ट के बाद से जिला पुलिस चौकस हो चुकी है।
कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर
वहीं, इससे पहले कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बेहीबाग इलाके के कद्दर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। कुछ देर बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।