Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर के बादामी बाग सैन्य छावनी में लगी आग, हरियाणा के रहने वाले शख्स की हुई मौत

    JK News श्रीनगर के बादामी बाग में सेना छावनी के अंदर शनिवार को आग लगने की घटना में एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि छावनी में एक सिविल कैंटीन में आग लग गई जिससे कैंटीन के ढांचे को भी नुकसान पहुंचा। इसमें हरियाणा के राजेश कुमार नामक एक सिविल ठेकेदार इस घटना में झुलस गया।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 18 Jan 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    बादामीबाग छावनी के कैंटीन में लगी आग, 1 नागरिक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, श्रीनगर। श्रीनगर के बादामी बाग में सेना छावनी के अंदर शनिवार को आग लगने की घटना में एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि छावनी में एक सिविल कैंटीन में आग लग गई, जिससे कैंटीन के ढांचे को भी नुकसान पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हरियाणा के राजेश कुमार नामक एक सिविल ठेकेदार इस घटना में झुलस गया। अधिकारियों ने बताया कि उसे पास के सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

    आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

    इस घटना में कैंटीन भी क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार निवासी हरियाणा के तौर पर हुई है।जानकारी के अनुसार राजेश बीते काफी समय से बादामीबाग आर्मी केनटोनमेंट में एक कैंटीन चलाता था।

    शनिवार तड़के कैंटीन में अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास के दौरान कुमार बुरी तरह से झुलस गया। उसे सैन्य कर्मियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अलबत्ता पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- 20 जनवरी को होगी उमर अब्दुल्ला कैबिनेट की बैठक, जम्मू-कश्मीर आबकारी नीति समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

    शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, सामान जलकर राख

    वहीं पूंछ जिले की मंडी तहसील के दूरस्थ अढाई गांव में शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को शार्ट सर्किट से दो मंजिला मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू डाला। तब तक मकान की दूसरी मंजिल में रखा घर का सारा समान जलकर राख हो गया।

    शुक्रवार मध्यरात्रि लगभग एक बजे मलका पंचायत के अढ़ाई गांव के मुहम्मद आजम पुत्र अब्दुल कयूम के मकान की दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने मुहम्मद आजम को जानकारी देने के साथ ही आग बुझाना शुरू कर दिया। पहले घर के लोगों और मवेशियों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला। उसके बाद आग पर काबू पाने में जुट गए।

    स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई। तब तक मकान में रखा फर्नीचर, कपड़े आदि जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मकान की दूसरी मंजिल में टीन के साथ लकड़ी का ज्यादा प्रयोग किया गया था।

    जिस कारण आग पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पहाड़ी क्षेत्र और क्षेत्र में सड़क संपर्क नहीं होने के कारण दमकल विभाग और पुलिस सहायता नहीं मिल पाई। पीड़ित मुहम्मद आजम ने बताया जब आग लगी परिवार के सदस्य मकान की पहली मंजिल में सोए हुए थे। दूसरी मंजिल में कोई नहीं था। जिस कारण जानी नुकसान से बचाव हो गया।

    यह भी पढ़ें- J&K News: कठुआ के बिलावर में दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर चलाया सर्च ऑपरेशन; इलाके में हाई अलर्ट