जम्मू कश्मीर कर प्रवर्तन विभाग ने ऊधमपुर में किया फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, दोषी से वसूला 9.72 लाख जुर्माना
ऊधमपुर में राज्य कर प्रवर्तन विभाग ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) घोटाले का खुलासा किया है। टीम ने घोटाला करने वाले से 972190 रुपये का जुर्माना वसूला। यह घोटाला गुजरात पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की फर्मों को फर्जी बिल जारी कर किया गया था। विभाग ने कर चोरी रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। राज्य कर प्रवर्तन विभाग ऊधमपुर की टीम ने एक और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) घोटाले का पर्दाफाश किया है। टीम ने घोटाला करने वाले से 9,72,190 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
घोटाले का यह मामला पांच करदाताओं के डेटा विश्लेषण के बाद उजागर हुआ, जो गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की विभिन्न फर्मों को फर्जी बिल जारी कर इनवाइस (बिल) शिपिंग के जरिए आइटीसी पास कर रहे थे।
राज्य कर उपायुक्त(प्रवर्तन) अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग के उस व्यापक अभियान का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य कर चोरी को रोकना और सरकारी राजस्व की रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांचों राज्यों के करदाताओं की जांच में पाया गया कि कई बिल काटे गए। जिसमें से कुछ में माल भेजा गया था, मगर ज्यादातर में सामान नहीं भेजा गया था।
यह भी पढ़ें- Sawalkote Hydroelectric Project के निर्माण की बड़ी बाधा दूर, जाने केंद्र के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह प्रोजेक्ट?
बिना सामान भेजे गए बिलों से तकरीबन 4.50 लाख रुपये से अधिक का कर घोटाला हुआ था। इसके चलते विभाग ने नियम के मुताबिक दोषी से घोटाले की राशि का 200 प्रतिशत अधिक जुर्माना 9,72,190 रुपये वसूला है।
उन्होंने बताया कि जारी वित्त वर्ष में अब तक ऊधमपुर जीएसटी प्रवर्तन टीम कर विभिन्न प्रकार के कर घोटला करने वालों से 98.25 लाख का जुर्माना वसूल चुकी है। यह पिछले वर्ष के समान अवधि में वसूले गए 69.07 लाख की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है।
कमिश्नर राज्य कर विभाग जम्मू कश्मीर के आयुक्त पीके भट ने कार्रवाई करने वाली टीम की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली अपना कर राज्य के राजस्व की रक्षा के निरंतर प्रयासों को सराहा की। एडिशनल कमिश्नर जम्मू नमृता डोगरा ने भी ऊधमपुर टीम के लक्ष्य-केंद्रित और परिणामदायी कार्रवाई की सराहना की।
यह भी पढ़ें- Ladakh: कविन्द्र गुप्ता बने लद्दाख के तीसरे उपराज्यपाल, लद्दाख की पारंपरिक वेशभूषा में ली शपथ
राज्य कर विभाग ने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे कर नियमों का पालन करें और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में सहयोग दें। साथ ही कहा गया है कि किसी भी जानकारी या मार्गदर्शन के लिए करदाता विभागीय वेबसाइट पर जा सकते हैं या निकटतम कर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। राज्य कर विभाग जम्मू-कश्मीर निष्पक्ष और पारदर्शी कर प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।