Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: ऊधमपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में लुढ़की बस, बाल-बाल बचे लोग, 11 घायल

    रामनगर में धुंध के कारण एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 11 यात्री घायल हो गए। बस चालक को सड़क पर गिरा पेड़ का तना नहीं दिखा जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

    By amit mahi Edited By: Rahul Sharma Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    रामनगर, जागरण संवाददाता। खराब मौसम के बीच ड्राइवर की लापरवाही ने यात्रियों की जान को जोखिम में डाल दिया। यह तो गनिमत रही कि हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ। यह सड़क हादसा ऊधमपुर के रामनगर क्षेत्र में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को रामनगर के सुनेतर इलाके में धुंध के बीच तेज रफ्तार बस चला रहे चालक को सड़क के बीचों-बीच गिरा पेड़ का तना पहले नजर नहीं आया, जिससे अनियंत्रित बस सड़क से कुछ फीट नीचे खाई में पलट गई।

    इस हादसे में 11 यात्री घायल हुए हैं। जिनको रामनगर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल रामनगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरु कर दी है।

    यह भी पढ़ें- राजौरी में दिखे संदिग्ध, इलाके में दहशत का माहौल; सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर चलाया तलाशी अभियान

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक नियमित यात्री बस नंबर नंबर जेके02एजी7822 फरोल से रामनगर की ओर जा रही थी। बस में 26 यात्री सवार थे। यात्रियों व स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह खराब मौसम के कारण इलाके में काफी धुंध थी। जब फरोल रामनगर मार्ग पर बस सुनेतर के पास पहुंची तो एक सूखे पेड़ का तना टूट कर सड़क पर गिरा था।

    जिसे धुंध के कारण चालक नहीं देख पाया। अचानक से सामने आए पेड़ से बचाने का प्रयास करने के बावजूद बस का पहिया पेड़ चढ़ गया और बस अनिंत्रित हो कर एक पलटा खाकर सड़क से कुछ दूरी पर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने लोगों ने मिलकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

    सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

    गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि 11 यात्रियों को अधिक चोटें आई है। जिनको उपचार के लिए उप जिला अस्पताल रामनगर में भर्ती कराया गया है। जहां से उनको प्रथामिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। शेष यात्री भी बेहद मामूली रूप से घायल हुए हैं।

    रामनगर उप जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के अनुसार बस को उसके चालक की जगह सहचालक चला रहा था। जबकि चालक सात बैठा बताया जा रहा था, हालांकि इसकी अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टी नहीं हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाही को भी जिम्मेदार बताया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में जारी रहेगा वर्षा का सिलसिला, आज कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना; मौसम विभाग की चेतावनी जारी

    उन्होंने कहा कि विभाग न तो सड़क की उचित देख कर करता है और न सड़क किनारे पड़े टूटे पेड़ों को तनों को हटवाया है । कई पेड़ों के तने टूटने वाले हैं, लेकिन उनको भी नहीं हटाया जा रहा। लोगों ने विभाग से सड़क के गड्ढों को भरने के साथ सड़क पर गिरे पेड़ों को हटवाने की मांग भी की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरु कर दी है। ।

    घायलों के नाम की सूची

    लियाकत अली (40) पुत्र बशीर अहमद निवासी फरोल

    जमील खान (16) पुत्र ग़ुलाम नबी निवासी फरोल

    पुत्तू राम (50) पुत्र दीनानाथ निवासी बलांद

    कृष्ण चंद (49) पुत्र बद्रीनाथ निवासी कोनैन

    राहुल कुमार (18) पुत्र कृष्ण चंद निवासी कोनैन

    मदन लाल (43) पुत्र प्रेम चंद निवासी पयाला

    निशा देवी (30) पुत्री शंकर दास निवासी पयाला

    निशु देवी (25) पुत्री मदन लाल निवासी पयाला

    संतोष कुमार (45) पुत्र कृष्ण लाल निवासी कोनैन

    कमल सिंह (26) पुत्र संसार सिंह निवासी सामनाबंज

    अनुज शर्मा (23) पुत्र श्याम लाल निवासी सुनेतर

    ऊधमपुर, अमित