Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में जारी रहेगा वर्षा का सिलसिला, आज कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना; मौसम विभाग की चेतावनी जारी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:35 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी राज्य के कई हिस्सों में मौसम बदला रहेगा। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है जिससे भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ सकता है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में आज भी बारिश की संभावना है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जिससे तापमान में गिरावट आई है। श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और भद्रवाह जैसे क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा। जम्मू में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।गुलमर्ग में सबसे कम 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

    अधिकांश स्थानों पर आर्द्रता का स्तर भी सुबह के समय 80 प्रतिशत से अधिक रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। कल जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

    कश्मीर और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर तेज बारिश और मूसलाधार वर्षा हो सकती है। जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज बारिश के दौर की संभावना।

    इस दौरान भूस्खलन, मलबा गिरने और पत्थरों के खिसकने की घटनाएं संभावित हैं।नदियों, नालों और स्थानीय जलधाराओं में जल स्तर बढ़ने की आशंका, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।