राजौरी में दिखे संदिग्ध, इलाके में दहशत का माहौल; सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर चलाया तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लाम सेक्टर में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एलओसी के पास के जंगलों और नालों में भी तलाशी जारी है। हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों को कोई सफलता नहीं मिली है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लाम सेक्टर में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
जबकि सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं, ताकि जल्द से संदिग्धों तक पहुंचा जा सके। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद सेना व पुलिस के जवानों को सूचना मिली की क्षेत्र में कुछ संदिग्ध मौजूद हैं।
उसी समय सेना व पुलिस के जवानों ने मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत एलओसी के साथ वाले क्षेत्रों से लेकर जंगल व नालों की भी तलाशी की जा रही है।
इसके अलावा जंगल में बने घरों की भी सुरक्षा बलों के जवान तलाशी कर रहे हैं। फिलहाल इस अभियान में सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।