खराब मौसम मरीजों के लिए बन रहा आफत, गर्भवती महिलाएं सबसे अधिक परेशान, पंचैरी में जेसबी से करवाया नाला पार
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं जिससे गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। पंचैरी में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बावजूद खराब मौसम के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थिति और भी कठिन हो गई है।

रोहित जंडियाल, जागरण, जम्मू। लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में कई नदी नाले उफान पर है।खराब मौसम मरीजों विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए आफत बना हुआ है।
दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी आ रही है। उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाना चुनौती बनी है। मंगलवार को पंचैरी में एक गर्भवती महिला को अस्पताल में पहुंचाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। हालांकि अभी महिला जीएमसी उधमपुर में सुरक्षित पहुंच गई है।
यह मामला मंगलवार तड़के पांच बजे का है। स्वास्थ्य विभाग पंचैरी को एक फोन आया कि सदोता पंचायत की रहने वाली 22 वर्षीय पूजा देवी पत्नी कृष्ण सिंह को प्रसव के लिए अस्पताल में ले जाना है।इसके लिए एम्बुलेंस चाहिए। परिवार पूजा को एक निजी वाहन में कलतयाड़ गांव तक ले आए।
यह भी पढ़ें- तवी की बाढ़ से जम्मू की रोप-वे पर भी फिरा पानी, पीरखोह स्टेशन में ढांचा क्षतिग्रस्त, जानें कब होगा शुरू
वहां पर एम्बुलेंस चालक महातम सिंह बारिश के बीच पहुंचा और महिला को पंचैरी अस्पताल तक ले अाया। कुछ घंटे पंचैरी में रखने के बाद महिला को मेडिकल कालेज उधमपुर के लिए भेजा गया। लेकिन अभी रास्ते में चोबू नाले के पास ही एम्बुलेंस पहुंची थी कि नाले में तेज बहाव के कारण एम्बुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई।
वहीं पास में ही खड़ी एक जेसीबी से एम्बुलेंस चालक ने सहायता मांगी और गर्भवती महिला और उसके परिवार के सदस्यों को जेसीबी से नाला पार करवाया। वहां पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई तो चालक ने एक निजी वाहन से अनुरोध किया और महिला को जीएमसी उधमपुर में पहुंचाया। एम्बुलेंस चालक की सूझबूझ से गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। अब उसकी हालत स्थिर है और अस्पताल में भर्ती है।
एम्बुलेंस चालक महातम सिंह ने फोन पर बताया कि जगह-जगह से रास्ता खराब होने के कारण परेशानी आ रही थी लेकिन चोबू नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि उसे पार करना संभव नहीं था। उन्होंने वहीं पर एक जेसीबी खड़ी देखी तो कुछ सहारा मिला।
उससे अनुरोध किया तो उसने गर्भवती महिला को बहुत ही सूझबूझ से नाला पार करवाया। उन्होंने बताया कि वे महिला और उसके परिजनों से लगातार संपर्क में रहे हैं। अब महिला ठीक है।
यह भी पढ़ें- एम्स जम्मू के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी, आरोपी के खिलाफ चालान पेश
गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में पहुंचाने के निर्देश
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डा. सैयद आबिद रशीद ने पहले से ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव की तिथि नजदीक है, उन्हें समय पर अस्पतालों में पहुंचाने को प्राथमिकता दें। इसके लिए उन्होंने एम्बुलेंस सेवा 102 का सहारा लेने को कहा है। स्वास्थ्य निदेशक जम्मू ने भी सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और ब्लाक चिकित्सा अधिकारियों को भी गळाZवती महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध करने को कहा है। लेकिन बावजूद इसके खराब मौसम आफत बना हुआ है।
कई संपर्क मार्ग हुए हैं क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर के कई पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन मागों पर गाड़ियों को चलाना इस मौसम में चुनौैती बना हुआ है। इस कारण मरीजों को अस्पतालों तक ले पाना आसान नहीं है। थोड़ी सी बारिश रुकने पर ही अस्पतातालों में मरीज पैदल चलकर पहुंच रहे हैं। बारिश के मौसम में कई बार मरीजों को चारपाई पर लाते हुए भी देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।