जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशा तस्करी का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
कठुआ पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा नशीले पदार्थ भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं जिनसे हेरोइन और ड्रोन के अवशेष बरामद हुए हैं। 29 जुलाई 2025 को हीरानगर में ड्रोन से गिराए गए मादक पदार्थ की सूचना मिली थी। जांच में दो कूरियर और एक ड्रग तस्कर भी पकड़ा गया जो पाकिस्तान स्थित तस्कर के संपर्क में थे।

संवाद सहयोगी, जागरण, हीरानगर। कठुआ पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थ भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से ड्रोन के अवशेष, हेरोइन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर थाने के अंतर्गत छन्न टांडा गांव में 29/07/2025 को ड्रोन से मादक पदार्थों का एक पैकेट गिराए जाने की सूचना मिली थी।
जिस के बाद पुलिस और बीएसएफ ने तुरंत कार्यवाही कर 447 ग्राम अफीम बरामद की थी। जिस के बाद हीरानगर थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18/8/19और यूपीए की धारा 13के तहत एफआईआर 107/25 दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।
यह भी पढ़ें- जिला कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र बनी में एक बार फिर आफत बन बरस रही बारिश, जगह-जगह हुआ भूस्खलन, लोगों में डर का माहौल
पूछताछ के दौरान स्थानीय गवाहों की मदद से,दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया,जिन की भूमिका अंतराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से भेजी गई खेप को उठाना और आगे कूरियर के रूप में काम करके ड्रग तस्करों मादक पदार्थ पंहुचाना था।
इन पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी अमृतसर और अर्शदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। दोनों एन एच एआई परियोजना में घगवाल सांबा में कार्यरत थे।इन से 411 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई, जिसे इन कूरियरों ने अगली बार तस्करों को देने की बात कहकर अपने पास रखा था।
इसके अलावा कूरियर द्वारा बताई गई पहचान कर्ताओं की मदद से सांबा व कठुआ क्षेत्र के सभी ड्रग तस्करों के डेटाबेस को स्कैन करके, हेरोइन प्राप्त करने वाले की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर की पहचान फिरोज दीन उर्फ अललू पुत्र साहान निवासी राजबाग, कठुआ के रूप में हुई है।वह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर के सम्पर्क में था।
आगे की जानकारी के आधार पर पंजाब के तरनारन से ड्रग किंगपिन/फाइनेंसर को गिरफ्तार किया गया।वह उसी पाक स्थित तस्कर के संपर्क में था और हवालात के जरिए नशीले पदार्थों की आय पाकिस्तान भेजने के लिए जिम्मेदार था। ड्रग तस्कर और किंगपिन दोनों के पास से हेरोइन और नकदी बरामद की गई।
यह भी पढ़ें- Udhampur Rainfall: आफत की बारिश में फंसी गर्भवती महिला, जेसीबी की मदद से चुबुनाला पार कर पहुंची अस्पताल
जांच में पता चला है कि ये आरोपी कटर अपराधी हैं और पंजाब और जम्मू कश्मीर में ड्रोन के जरिए गिराई गई 30 किलो ग्राम से ज्यादा हेरोइन आस पास के जिलों के ड्रग तस्करों को पहले ही सप्लाई कर चुके हैं। अभी आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।