जिला ऊधमपुर में आठ महीनों मादक तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा, 85 मामले दर्ज, 5.69 करोड़ रुपये की मादक सामग्री बरामद
ऊधमपुर पुलिस ने जनवरी से अगस्त 2025 तक मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। 85 मामले दर्ज किए गए और 124 लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस ने करोड़ों रुपये की मादक सामग्री बरामद की और कई वाहन जब्त किए। एच-1 ड्रग्स के उल्लंघन में फार्मेसी दुकानें सील की गईं और बैंक खाते फ्रीज किए गए। पुलिस ने पंचैरी में अफीम की खेती को भी नष्ट किया।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिला पुलिस मीडिया सेल ऊधमपुर की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जनवरी से अगस्त 2025 के बीच मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में ऊधमपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
इस अवधि में कुल 85 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 124 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत 114 और पीआईटी एनडीपीएस/पीएसए के तहत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस दौरान 36 वाहन जब्त किए और तस्करों से लगभग 5.69 करोड़ रुपये मूल्य की शुद्ध मादक सामग्री बरामद की। साथ ही, एच-1 ड्रग्स के उल्लंघन में 7 फार्मेसी दुकानों को सील किया गया और 54 बैंक खातों को फ्रीज किया गया, जिनमें कुल 17,47,812 रुपये जमा थे। कुल 26 मामलों में अदालत से 35 आरोपियों को दोषी ठहराया गया।
यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi Yatra को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, यात्रा मार्ग पर पहाड़ों से सटे सटी दुकानें बंद रखने के निर्देश
बरामद नशीले पदार्थ
पुलिस ने जनवरी से 31 अगस्त 2025 तक 789.693 ग्राम हेरोइन पकड़ी और इसकी कुल कीमत करीब 55,26,610 रुपये थी। इसी तरह 1 किलो 138 ग्राम चरस की कीमत 3,41,400 रुपये, 95 किलो 671 ग्राम भुक्की की कीमत 2,87,013 और 1 किलो 64 ग्राम गांजा की कीमत 10,64,000 थी। इसके अलावा, पंचैरी में 2 कनाल 10 मरले में अफीम की खेती को नष्ट किया गया।
कब्जे में ली गई संपत्ति
एनडीपीएस मामलों में 10 मामलों के तहत पुलिस ने 3 मकान, 6 ट्रक, 6 कार, 2 बाइक, 1 फ्लैट, 1 टाटा मैजिक, 2 ऑटो, 2 स्कूटी, 2 बैंक खाते, एक डबल स्टोरी बिल्डिंग (12 मरला जमीन सहित) को अटैच किया। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 5.27 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।