Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबर से बरस रहा पानी, फिर भी बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, छह दिन बाद भी कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    जम्मू शहर में पिछले छह दिनों से पानी की भारी किल्लत है जिससे कई मुहल्लों में हाहाकार मचा हुआ है। तालाब तिल्लो और अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित है लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। नगर निगम द्वारा जारी हेल्पलाइन पर रोजाना 300 से अधिक कॉल आ रही हैं लेकिन टैंकरों की कमी के कारण हर घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

    Hero Image
    जल शक्ति विभाग जलापूर्ति को सुचारू करने के प्रयास कर रहा है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। आसमान से पानी के रूप में बरस रही आफत के बीच जम्मू शहर के दर्जनों मुहल्लों में पिछले छह दिनों से लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। टैंकरों से पानी उपलब्ध तो करवाया जा रहा है लेकिन यह हर किसी को नहीं मिल पा रहा। नतीजतन पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालाब तिल्लो के गोल पुली, श्याम विहार, पूरन नगर, फ्रेंडस लेन, विकास लेन, निटको लेन, रामा लेन में पिछले छह दिनों से जलापूर्ति नहीं हुआ है। लोग नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबरों पर फोन तो कर रहे हैं लेकिन पानी फिर भी नहीं मिल पा रहा।

    यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा फिदायीन हमले में आतंकियों के मददगार एसएचओ को उम्र कैद, हमले में दो CRPF जवान भी हुए थे बलिदान

    विभाग का कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा

    कुछ पैसे वाले लोग निजी टैंकरों से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं लेकिन अधिकतर बेहाल हैं। लोग पूर्व कारपोरेटर व अन्य नेताओं से मिल रहे हैं लेकिन उनकी भी कोई नहीं सुन रहा। पूर्व कारपोरेटर सुच्चा सिंह का कहना है कि विभाग का कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा। कोई उठाता भी है तो बुरे हाल कहकर बात टाल देता है। लोगों को जवाब देना मुश्किल हो गया है।

    प्रभावित लोगों की कोई परवाह नहीं कर रहा

    पंजतीर्थी व आसपास के लोग भी परेशान हैं। पूर्व कारपोरेटर एवं पूर्व डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कोई परवाह नहीं कर रहा है। पिछले पांच दिनों से लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। दफ्तर में कोई मिल नहीं रहा। साथ लगे धौंथली, टांगे वाली, गली वजीरां, मुहल्ला अफगाना, मुबारक मंडी, पक्की ढक्की, जुलाका मुहल्ला, चौक चबूतरा, मोती बाजार में भी मंगलवार के बाद से लोगों को पानी नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में अभी डर का माहौल, वर्षा ने बढ़ाई निक्की तवी क्षेत्र के लोगों की चिंताए, मिट्टी से लिपे पड़े हैं घर

    हर किसी के पास नहीं पहुंच पा रही टैंकर सप्लाई

    विगत दिवस कोई दस मिनट के लिए थोड़ा-थोड़ा पानी जरूर छोड़ा गया लेकिन उसके बाद से फिर स्थिति जस की तस बनी हुई है। एक-दो टैंकर जरूर पहुंचे हैं लेकिन हरेक निवासी को पानी नहीं मिल पाया। पुराने शहर की संकरी गलियों में टैंकर नहीं पहुंच पाते तो समस्या विकराल होकर रह गई है।

    उधर विभाग का कहना है कि बहाली का कार्य तेजी से जारी है। धीरे-धीरे करके मुहल्लों में जलापूर्ति सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल टैंकरों से पानी भेज कर राहत प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

    हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना 300 से ज्यादा काल 

    जम्मू नगर निगम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। रोजाना 300 से ज्यादा लोग इसमें टैंकर बुक करवा रहे हैं लेकिन टैंकरों से हर घर में पानी नहीं मिल पा रहा है। टाउन हाल स्थित नगर निगम के कंटोल रूम में रविवार को भी कर्मचारी तैनात रहे। रविवार को 350 के करीब लोगों ने पानी के लिए फोन किया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू संभाग के जिला सांबा में जमोडा की पहाड़ी खिसकी, लोगों के घरों में आई बड़ी-बड़ी दरारें, खाली करवाए

    निगम के चीफ इंफरमेटिक आफिसर अंकुश कपूर ने कहा कि मांग ज्यादा है और टैंकर कम हैं। इस कारण दिक्कत बढ़ी हुई है। जल्द पेयजल ढांचे का ठीक होना जरूरी है। मंगलवार को आई बारिश की आफत के बाद से अभी भी अधिकतर हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित है। 

    comedy show banner