Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना, शाम 7 बजे ही बंद हो जा रहा रजिस्ट्रेशन काउंटर; जानिए वजह

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:04 AM (IST)

    माता वैष्णो देवी यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) में बैसाखी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कटड़ा में आधार शिविर से लेकर भवन तक माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही हैं। शनिवार को भी पंजीकरण रोकने पड़े थे। इतना ही नहीं रविवार को भी शाम सात बजे ही पंजीकरण काउंटर बंद करना पड़ा गया था।

    Hero Image
    वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भवन पर डेढ़ किमी लंबी कतार लग रही है। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। Maa Vaishno Devi Yatra: तीन दिन की लगातार छुट्टी पड़ने और बैसाखी, माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए उत्साह लेकर आई। माता के दर्शन के लिए भवन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भवन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को भी रोकना पड़ा था पंजीकरण

    आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ी कि रविवार शाम सात बजे ही पंजीकरण काउंटर बंद करना पड़ा। सात बजे तक 48,650 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर माता के दर्शन के लिए भवन की ओर रवाना हो चुके थे। इसके बावजूद कटड़ा में करीब 10 हजार श्रद्धालु पंजीकरण के लिए रुके हुए थे।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ के भक्त हो जाएं तैयार, जल्द शुरू होगा एडवांस रजिस्ट्रेशन; जानें पूरी प्रक्रिया

    बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के चलते शनिवार को भी पंजीकरण रोकने पड़े थे। सामान्य स्थिति में रात 10 बजे तक पंजीकरण केंद्र खुला रहता है। माता वैष्णो (Mata Vaishno Devi Yatra) के भवन पर ही नहीं, बल्कि आधार शिविर कटड़ा में भी माता के भक्तों की अपार भीड़ है।

    पंजीकरण के लिए लग रही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें

    पंजीकरण कराने के लिए श्रद्धालुओं को काउंटर पर लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। कटड़ा में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने को लेकर दिनभर पुलिस अधिकारी व जवान जगह-जगह मुस्तैद रहे। इसके बावजूद कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। भीड़ को लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन व पुलिस तथा सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से सतर्क हैं।

    रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ था। कटड़ा से लेकर भवन श्रद्धालुओं से गुलजार है। सभी यात्रा श्रद्धालुओं से भरे हुए थे। मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा के प्रवेश द्वार दर्शनी डयोढ़ी, भवन परिसर से लेकर कटड़ा में पंजीकरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही हैं। हर तरफ उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। झुलसा देने वाली गर्मी में भी श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर रवाना हो रहे हैं।

    शनिवार को 49116 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में लगाई थी हाजिरी

    श्राइन बोर्ड द्वारा भवन परिसर के साथ ही सभी मार्गों पर शीतल जल व बिजली की उचित व्यवस्था की गई है। तमाम दुश्वारियों के बावजूद मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी झलक रही हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर शनिवार को साढ़े सात बजे पंजीकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा था। 49116 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी।

    यह भी पढ़ें- अचानक क्यों बढ़ गई माता वैष्णो देवी में भीड़? रोज 45- 50 हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन; चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

    comedy show banner
    comedy show banner