Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक क्यों बढ़ गई माता वैष्णो देवी में भीड़? रोज 45- 50 हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन; चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 03:32 PM (IST)

    मां वैष्णो देवी यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन 45000 से 50000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्राइन बोर्ड ने भीड़ को देखते हुए पंजीकरण केंद्र समय से पहले बंद कर दिए हैं। कटड़ा में श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और यात्रा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

    Hero Image
    मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब।

    राकेश शर्मा, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर दिन 45,000 से 50,000 तक भक्त माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। शनिवार को कटड़ा के आधार शिविर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 बजे ही बंद कर दी गई थी पंजीकरण

    पंजीकरण केंद्रों पर लम्बी कतारें श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए, श्री माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण केंद्रों को रात 10 बजे के निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही बंद कर दिया था। अब शाम 7 बजे तक ही पंजीकरण किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी कटड़ा में रोपवे को लेकर फिर गरमाई सियासत, अब क्यों हो रहा है विरोध? जानें पूरा मामला

    श्रद्धालुओं की संख्या शनिवार को लगभग 46,484 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाकर भवन की ओर प्रस्थान किया। लगभग 8,000 से 10,000 श्रद्धालु आधार शिविर में यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार करते रहे।

    उन्हें रविवार सुबह 4 बजे से पंजीकरण की सुविधा मिली, जिसके बाद वे आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर भवन की ओर रवाना हो गए।

    सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन के लिए श्रद्धालु लगातार लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं। कटड़ा पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं।

    यात्रा पर निगरानी श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड भी लगातार यात्रा पर नजर रख रहा है। सभी यात्रा मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, और सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान तैनात हैं।

    बता दें कि देशभर में बच्चों के चल रहे परीक्षा खत्म हो गए हैं, जिसकी वजह से माता वैष्णो देवी में अचानक भीड़ बढ़ गई है। 

    यह भी पढ़ें- चलो बुलावा आया है... माता वैष्णो देवी के दरबार में अब तक 18 लाख श्रद्धालु लगा चुके हैं हाजिरी, नवरात्र में भारी भीड़

    comedy show banner
    comedy show banner