चलो बुलावा आया है... माता वैष्णो देवी के दरबार में अब तक 18 लाख श्रद्धालु लगा चुके हैं हाजिरी, नवरात्र में भारी भीड़
वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi) में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पहले तीन महीनों में ही 18.88 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई है। वहीं चैत्र नवरात्र में अब तक 1 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेक चुके हैं। नवरात्रि में मंदिर परिसर की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है।

राकेश शर्मा, कटड़ा। चैत्र नवरात्र में मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटड़ा पहुंच रहे हैं। हर तरफ जय माता दी के जयकारे गूंज रहे हैं। भीड़ को देखते हुए कटड़ा से लेकर मां वैष्णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi Bhawan) तक सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
ड्रोन से रखी जा रही श्रद्धालुओं पर नजर
सभी यात्रा मार्गों पर चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं। इसके अलावा ड्रोन से भी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है। वर्तमान में श्रद्धालु बिना किसी भय की अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी के दरबार में लगी रौनकें... तीन दिन में सवा लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन, भक्तिमय हुआ माहौल
हालांकि, दिन में श्रद्धालुओं को धूप का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवा चलने से हल्की ठंड का अहसास होता है। बुधवार दोपहर दो बजे तक 24300 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi Yatra) की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी था।
नवरात्र में अब तक 1 लाख 60 हजार श्रद्धालु लगा चुके हैं हाजिरी
जारी नवरात्र के पहले दिन 48802, दूसरे दिन 45780, तीसरे दिन 39339 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi Yatra) के दरबार पहुंचे थे। चैत्र नवरात्र में अब तक 160000 से अधिक और जारी वर्ष के पहले तीन माह में 18 लाख 88172 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं।
इस समय अवधि के दौरान वर्ष 2024 में 19 लाख 11051 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थे यानी 2024 के मुकाबला जारी वर्ष में 22889 श्रद्धालु कम मां के दरबार पहुंचे हैं।
भवन की सजावट देख मंत्रमुग्ध हो रहे है श्रद्धालु
नवरात्र में मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) भवन परिसर की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जगह-जगह बने स्वागत द्वार देख श्रद्धालु फुले नहीं समा रहे हैं। वहीं, जगह-जगह स्थापित देवी देवताओं के पंडाल में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
इन अलौकिक दृश्य को अपने कमरे के साथ ही मोबाइल में कैद कर रहे हैं। कटड़ा से लेकर भवन परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर धीरे-धीरे मां वैष्णों देवी की गुफाओं की ओर बढ़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।