Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलो बुलावा आया है... मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, कटड़ा से भवन तक सुरक्षा सख्त

    Chaitra Navratri 2025 चैत्र नवरात्र में मां वैष्णो देवी के दरबार (Maa Vaishno Devi) में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। कटड़ा से माता के भवन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाईटेक एआई सीसीटीवी कैमरे से यात्रा की निगरानी की जा रही है। नवरात्र के दूसरे दिन शाम 600 तक करीब 37000 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

    By Rakesh Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    कटड़ा से भवन तक मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं में उत्साह (File Photo)

    राकेश शर्मा, कटड़ा। आए तेरे भवन, ले ले अपनी शरण... तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया जोता वालिए... आदि भजनों से मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) का भवन और कटड़ा भक्तिमय हो गया है। जयकारे लगाते श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक होने के लिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं में भक्ति और उत्साह हिलोरे मार रहा है। भवन परिसर की अलौकिक छठा देखकर भक्तों की थकावट दूर हो जाती है। वे मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। पूरी देश-दुनिया से श्रद्धालु उमड़ कर दर्शन करने आ रहे हैं।

    कटड़ा में पंजीकरण काउंटर, दर्शनी ड्योढ़ी और मां वैष्णो देवी के भवन (Maa Vaishno Devi Yatra) पर हर तरफ श्रद्धालु कतार में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से चौकस और सतर्क हैं।

    वैष्णो देवी भवन तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध

    कटडा से लेकर मां वैष्णो देवी भवन तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां संभाल रहे हैं। करीब 600 से 700 हाईटेक एआई युक्त सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन से यात्रा की लगातार निगरानी की जा रही है।

    इसके लिए मां वैष्णो देवी भवन परिसर तथा कटडा में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। वहीं यात्रा आरंभ करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी या फिर ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार पर अत्याधुनिक उपकरणों से प्रत्येक श्रद्धालु के आरएफआइडी यात्रा कार्ड की जांच की जा रही है।

    आरएफआइडी कार्ड के यात्रा की अनुमति किसी को नहीं है। भवन परिसर में श्रद्धालुओं की एकाएक भीड़ बढ़ जाती है। इसको लेकर श्रद्धालुओं को नए ताराकोट मार्ग के ताराकोट स्थल के साथ ही आद्क्वांरी मंदिर क्षेत्र, बाण गंगा आदि स्थानों पर कुछ-कुछ समय के लिए रोका जा रहा है ताकि ऊपर कहीं भगदड़ की स्थिति न बने।

    श्रद्धालुओं को मिल रही हैं ये सुविधाएं

    मौसम लगातार साफ होने के कारण श्रद्धालुओं को घोड़ा-पिट्ठू, पालकी और भवन पर रोपवे की सेवा लगातार मिल रही है। मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।

    घोड़ा, पिट्ठू व पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों की भी लगातार जांच कर रहे हैं। किसी भी दुर्घटना अथवा विपरीत स्थिति को संभालने के लिए डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा भवन मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है।

    श्राइन बोर्ड के लंगर में भोजन के साथ मिल रहा फलाहार भी

    नवरात्र पर श्रद्धालु के लिए श्राइन बोर्ड की ओर से लगाए गए लंगर में व्रतियों के लिए फलाहार का भी प्रबंध किया गया है। वहीं दूसरी ओर श्राइन बोर्ड के भोजनालय में भी फलाहार का बंदोबस्त है।

    वहीं मां वैष्णो देवी भवन पर स्थापित आधुनिक यज्ञशाला में और आद्कुंवारी मंदिर परिसर में लगार हवन-पूजन चल रहा है, जिसमें श्रद्धालु उत्साह से भाग लेकर पुण्य का भागी बन रहे हैं।

    आरती में देश के नामी गायक कर रहे माता के गुणगान

    नवरात्र के दौरान भवन पर रोजाना होने वाली दिव्य आरती में प्रतिदिन देश के कोई न कोई नामी गायक भाग लेकर अपनी आवाज में माता का गुणगान कर रहे हैं, जिससे भक्तों का उत्साह और अधिक बढ़ रहा है। श्रद्धालु परिवार सहित मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के अटका स्थल में आराधना कर रहे हैं।

    पहले नवरात्रि पर 48,802 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी, वहीं दूसरे नवरात्र पर 31 मार्च सोमवार की शाम 6:00 तक करीब 37,000 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालुओं का आना जारी था।

    उपराज्यपाल मनोज सिंह पहुंचे मां वैष्णो देवी के दरबार

    नवरात्र के दौरान मां वैष्णो माता के चरणों में हाजिरी लगाने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) के अध्यक्ष और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी सोमवार को पहुंचे। वे रात करीब साढ़े आठ बजे जम्मू से सड़क मार्ग से कटड़ा पहुंचे और वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हो गए।

    करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। जानकारी के मुताबिक वे रात को भवन पर ही रुकेंगे और मंगलवार की सुबह मां वैष्णो देवी की आरती में शामिल होकर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे कर प्रदेश की सुख-शांति की कामना करेंगे।

    उसके साथ ही भवन पर जारी यज्ञ में भी पहुंचेंगे। साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों से श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेंगे।

    ये भी पढ़ें- नवरात्र में माता वैष्णो देवी मार्ग पर दो पिट्ठूओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इस वजह से लिया गया एक्शन

    ये भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi: भक्तों के जयकारे से गूंजा मां वैष्णो देवी का दरबार, नवरात्र में श्रद्धालुओं को मिलेंगी विशेष सुविधाएं