नवरात्र में माता वैष्णो देवी मार्ग पर दो पिट्ठूओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इस वजह से लिया गया एक्शन
श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) मार्ग पर अवैध पिट्ठू ऑपरेटरों के खिलाफ जिला पुलिस रियासी ने कार्रवाई की है। बिना वैध सेवा कार्ड के काम करने वाले दो ऑपरेटरों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पहला मामला बाणगंगा पुल के पास पकड़ा गया जबकि दूसरा मामला भवन मार्ग पर गीता माता मंदिर के पास सामने आया।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) मार्ग पर व्यवस्था बनाए रखने और नियमों को लागू करने के लिए जिला पुलिस रियासी ने दो अलग-अलग मामलों में बिना वैध सेवा कार्ड के काम कर रहे अवैध पिट्ठू ऑपरेटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बिना किसी सेवा कार्ड के कर रहा था काम
पहला मामला पुलिस पोस्ट बाणगंगा क्षेत्र में बाणगंगा पुल के पास गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को पिठू बग्गी के साथ दर्शनी गेट की ओर जाते हुए रोका। पूछताछ में उसने अपना पहचान मुदस्सिर अली निवासी सिलधार, जिला रियासी बताई।
जब उससे अधिकृत पिठू सेवा कार्ड मांगा गया, तो उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई वैध सेवा कार्ड नहीं है। बिना अनुमति के संचालन करने पर उसने एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन किया। इसके के तहत मामला थाना कटड़ा में दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं, दूसरा मामला भवन मार्ग पर गीता माता मंदिर के पास पुलिस गश्त के दौरान, एक अन्य व्यक्ति को समीर प्वाइंट से बाणगंगा की ओर जाते हुए रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शरारत अली मंद्रैन जिला जम्मू के रूप में अपनी पहचान बताई।
उसने भी अधिकृत पिठू सेवा कार्ड नहीं दिखाया और बिना पंजीकरण के संचालन करने की बात कबूल की। वहीं, एसडीएम के आदेश का उल्लंघन करने पर थाना कटड़ा में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच चल रही है।
नवरात्र पर मिल रही भक्तों को ये विशेष सुविधाएं
बता दें कि नवरात्र के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की हैं। इन सुविधाओं से श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक सुगम बनेगी। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने मां वैष्णो देवी भवन पर नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ के शुभारंभ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के बीच यह जानकारी दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह यज्ञ विश्व शांति, समृद्धि और मानव कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है। श्राइन बोर्ड ने यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई पहल की हैं, जिनमें स्मार्ट लॉकर, निःशुल्क सार्वजनिक कॉल बूथ और दिव्यांग भक्तों के लिए गर्भजून आरती (अर्धकुंवारी) और अटका आरती (भवन) में भाग लेने के लिए विशेष व्यवस्थाएं शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, दिव्यांग यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग में विशेष कोटा और निःशुल्क बैटरी कार सेवा की सुविधा भी प्रदान की गई है। सभी मौसमों में यात्रियों की सुविधा के लिए बाणगंगा और अर्धकुंवारी में विश्राम और प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। वहीं, अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय मे एक ही समय बैठने की क्षमता बढ़ाकर 200 श्रद्धालुओं के लिए कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।