Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishno Devi: चैत्र नवरात्र पर सजा मां वैष्णो देवी का भवन, सजावट से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु; देश-विदेश से आए भक्त

    पवित्र चैत्र नवरात्रों के अवसर पर माता वैष्णो देवी का दरबार रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु माता के दर्शन के साथ ही भव्य सजावट को निहार रहे हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नवरात्रों में माता के दरबार में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बीते 28 मार्च को 34630 श्रद्धालु मां के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे थे।

    By Rakesh Sharma Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    बड़ी संख्या में देश-विदेश से आ रहे भक्त

    राकेश शर्मा, कटड़ा। पवित्र चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी का दरबार रंग बिरंगे और ताजे फल-फूलों से सजाया गया है। मां का दरबार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

    देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच कर भव्य सजावट को निहार रहे हैं। विगत वर्षों की तरह इस बार भी माता के दरबार की अलौकिक साज-सज्जा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रों में माता के दरबार में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु न केवल माता के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि भव्य फूलों की सजावट को देखकर भाव-विभोर हो रहे हैं। नवरात्रों के दौरान भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। बीते 28 मार्च को 34630 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। वहीं 29 मार्च यानी की नवरात्र की पूर्व संध्या पर शाम 5 बजे तक करीब 30 हजार श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर भवन की और रवाना हो चुके।

    यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: नवरात्र पर किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा? जानिए महत्व

    भक्ति और आस्था का अनोखा संगम

    माता वैष्णो देवी के दरबार की भव्य सजावट भक्तों के मन में भक्ति और श्रद्धा का संचार कर रही है। एमिल फार्मेसी के मालिक तथा श्राइन बोर्ड सदस्य केके शर्मा ने चैत्र नवरात्रों में मां के दरबार को विशेष रूप से सजाया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। दर्शन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।

    मां वैष्णो देवी की सभी कुत्रिम गुफाओं के द्वार खोले गए हैं। श्रद्धालु धीरे-धीरे कतारों में बढ़ते हुए दिव्य दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए खोले सभी पंजीकरण केंद्र पवित्र चैत्र नवरात्रों में मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण को लेकर परेशानी न हो। इसको लेकर श्राइन बोर्ड नें सभी पंजीकरण केंद्र श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए हैं।

    जम्मू में भी पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए

    श्राइन बोर्ड ने कटड़ा के साथ ही जम्मू में भी पंजीकरण केंद्र स्थापित किए हैं। इनमे कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर पंजीकरण केंद्र स्थापित किया है। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए 16 केंद्र, काउंटर नंबर 2 अंतर्राज्य बस अड्डा पर 8 केंद्र, कटड़ा हेलीपैड एक केंद्र, निहारिका परिसर एक केंद्र, बाण गंगा क्षेत्र मे सेना कैंप मे एक केंद्र, कटड़ा में बीएसएफ कार्यालय मे एक केंद्र, जम्मू एयरपोर्ट एक केंद्र और जम्मू रेलवे स्टेशन समीप श्राइन बोर्ड के वैष्णवी धाम में एक केंद्र आदि प्रमुख है।

    यहां पर श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। श्रद्धालु को तड़के 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक आर एफ आई यात्रा कॉर्ड श्राइन बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। बिना आरएफआईडी यात्रा कार्ड के यात्रा की अनुमति नहीं है।

    यह भी पढ़ें- नवरात्र में वैष्णो देवी धाम पर श्रद्धालुओं को फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं, देखें लिस्ट