मां वैष्णो देवी यात्रा में नवरात्र से पहले उमड़ी भीड़, सभी रजिस्ट्रेशन केंद्र खुले; चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात
मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना 35 से 45 हजार श्रद्धालु कटड़ा पहुंच रहे हैं। नवरात्र से पहले ही भीड़ बढ़ने लगी है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को गर्मी से परेशानी हो रही है लेकिन शाम को मौसम सुहावना हो जाता है। श्रद्धालुओं को यात्रा पंजीकरण में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए सभी पंजीकरण केंद्र खोले गए हैं।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।
वर्तमान में 35 से 45 हजार के बीच श्रद्धालु रोजाना मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) के दौरान प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी, भवन परिसर में श्रद्धालु की एक किलोमीटर लंबी कतार लगी रही है।
नवरात्र से पहले मां वैष्णो देवी में बढ़ने लगी भीड़
बता दें कि 30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं और नवरात्र से पहले ही मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ के चलते मां वैष्णो देवी भवन से लेकर कटड़ा में काफी चहल-पहल है। वर्तमान में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दिन में गर्मी से परेशानी हो रही है, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना हो जाता है। शाम में श्रद्धालु अपने परिवार के साथ जयकारे लगाते हुए भवन की ओर लगातार बढ़ते रहे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR से वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई फ्लाइट; 165 यात्रियों को लेकर जम्मू पहुंचा विमान
श्रद्धालुओं को यात्रा पंजीकरण को लेकर किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए कटड़ा में स्थित सभी पंजीकरण केंद्र खोले दिए गए हैं। तड़के चार से लेकर रात्रि 10 बजे तक पंजीकरण करवा कर श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भवन की ओर रवाना हो रहे।
श्रद्धालुओं को आसानी से मिल रही पिट्टू, पालकी हेलीकॉप्टर सेवा
रविवार आठ बजे तक 35500 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी के मद्देनजर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों, भवन परिसर में श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं।
वर्तमान में श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। वहीं, मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इनमें घोड़ा, पिट्टू, पालकी के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा तथा रोपवे केवल कार सेवा प्रमुख हैं।
श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दिव्य दर्शन कर एक और जहां परिवार की सुख शांति की कामना लगातार कर रहे हैं। वहीं, भवन से भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं। शनिवार को 48608 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।