Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, शुरू हुई 5 नई सेवाएं; मां के दर्शन करना अब और आसान

    Mata Vaishno Devi श्री माता वैष्णो देवी धाम पर नई सेवाओं की शुरुआत से श्रद्धालुओं को अब बेहतर सुविधा मिलेगी। अब वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में कोटा मिलेगा। कटड़ा में भी कई नई सेवाएं शुरू की गई हैं। आइए इस लेख में उन तमाम सुविधाओं के बारे में जानते हैं जो हाल ही में श्राइन बोर्ड ने शुरू की हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    वैष्णो देवी धाम पर शुरू हुईं नई सेवाएं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। Mata Vaishno Devi Dham New Services: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर मौजूद श्री माता वैष्णो धाम पर नई सेवाएं शुरू हुई हैं। इनमें सबसे प्रमुख सेवा तीर्थस्थल पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में कोटा है। इन श्रद्धालुओं को अब बुकिंग के दौरान ऑनलाइन कोटे की सुविधा मिलेगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि कोटे की सुविधा का फायदा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट maavaishnodevi.org से लिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कटड़ा में श्राइन बोर्ड ने कई नई सेवाओं की शुरुआत भी की है। इन सुविधाओं से श्रद्धालुओं की मुश्किल की राह आसान होगी। आइए, जानते हैं उन नई सुविधाओं के बारे में जिन्हें हाल ही में श्राइन बोर्ड ने शुरू किया है।

    ये पांच सुविधाएं हुईं शुरू

    1. हेलीकॉप्टर सेवा में कोटा: बुजुर्ग और दिव्यांगों को रोपवे केवल और बैटरी कार के बाद हेलीकॉप्टर सेवा ऑनलाइन में मिलेगी प्राथमिकता। इसके साथ ही 20 फीसदी कोटा भी तय किया गया है।

    2. कढ़ी चावल लंगर सेवा: भैरव घाटी के साथ अर्धकुंवारी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले से जारी लंगर सेवा में अब श्रद्धालुओं को कढ़ी चावल भी वितरीत किया जाएगा।

    3. निशुल्क चाय की सुविधा: श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन द्वारा कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निशुल्क चाय आदि की सुविधा भी रहेगी।

    4. भवन परिसर यज्ञशाला:  वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान हवन पूजन को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा भवन परिसर में आधुनिक यज्ञशाला स्थापित की गई है। इसका समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा, पांच परिवार के सदस्य व दंपती ले सकेंगे भाग।

    5. श्रद्धालुओं के लिए मार्ग को किया जाएगा चौड़ा:  यात्रियों के लिए पारंपरिक मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ड्रेनेज सिस्टम, आधुनिक शौचालय की सुविधा को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही खराब टाइल्स को बदलने और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

    6. स्थानीय श्रद्धालुओं को प्राथमिकता: कटड़ा सबडिवीजन के सभी निवासियों के लिए मां वैष्णो देवी के विशेष दर्शन की सुविधा 1 फरवरी से शुरू हो गई है। माता वैष्णो देवी भवन पर स्थापित आधुनिक दुर्गा भवन इमारत के पूछता एवं आरक्षण केंद्र में विशेष काउंटर स्थापित किया गया है। स्थानीय लोग मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान इस काउंटर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर विशेष दर्शन सुविधा पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी जाने से भी मिलेगा महाकुंभ जितना पुण्य, पढ़िए कैसे होगा मां के दर्शन से उद्धार

    यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी के चरणों में राज बब्बर ने टेका माथा, कहा- मां जब बुलाती है, हाजिरी लगाने पहुंच जाता हूं