दिल्ली-NCR से वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई फ्लाइट; 165 यात्रियों को लेकर जम्मू पहुंचा विमान
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए पहली उड़ान ने जम्मू एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड किया। इस नई विमान सेवा से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जम्मू आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। इससे माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) जाने वाले भक्तों के लिए भी आसानी होगी। आने वाले दिनों में इस विमान सेवा को उधमपुर तक बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए पहली उड़ान रविवार को जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची। एयर इंडिया एक्सप्रेस से सुबह 9:30 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने उड़ान भरी और अपने निर्धारित समय 11:05 पर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची।
एयरपोर्ट पर इस उड़ान का स्वागत वहां जम्मू एयरपोर्ट के अधिकारियों व एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्टेशन डायरेक्टर ने किया। इस पहली उड़ान में गाजियाबाद से जम्मू 165 यात्री पहुंचे जबकि जम्मू से वापस गाजियाबाद रवाना हुई इस उड़ान में 88 यात्रियों ने सफर किया।
दिल्ली-NCR के लोगों को मिलेगी सहूलियत
गाजियाबाद से शुरू हुई इस विमान सेवा से दिल्ली एनसीआर इलाके में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें जम्मू आने के लिए अब दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से ही जम्मू के लिए विमान सेवा का लाभ ले पाएंगे।
वैष्णो देवी की यात्रा के लिए टिकट लेने पहुंच रहे लोग
वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 मार्च को नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। उनके पास माता वैष्णो देवी की यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) के लिए आने वाले कई लोग टिकट लेने पहुंच रहे हैं लेकिन अभी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।
यह विमान सेवा शनिवार को छोड़ पूरा सप्ताह जारी रहेगी। अधिकारी का कहना है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन टिकट की बुकिंग के कारण विमान की सिम काफी जल्दी भर रही है।
विमान सेवा को उधमपुर तक बढ़ाने का प्रयास
हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई इस विमान सेवा को उधमपुर तक बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह इस विमान को उधमपुर पहचाने के प्रयास कर रहे हैं। अभी आधारभूत ढांचा विकसित करने की आवश्यकता है। अच्छी बात यह है कि उधमपुर एक सैन्य क्षेत्र भी है।
यहां पर सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय है। वायु सेना और सीमा सुरक्षा बल का प्रशिक्षण केंद्र भी कुछ ही दूरी पर स्थित है। जहाज उतारने से इन सभी को भी लाभ होगा।
जहाज उतारने के लिए पहले से ही उधमपुर में सुविधा है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले दिनों में चाहे कुछ एक ही सही लेकिन जहाज सेवा शुरू हो सकती है।
डॉक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही एक टीम उधमपुर में एयर फोर्स के एयर बेस पर जाकर वहां इस वाणिज्यिक उड़ान को संचालित करने के लिए स्थिति का जायजा लेगी। मिस विमान सेवा का लाभ जम्मू से एनसीआर जाने वाले लोगों को भी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।