वैष्णो देवी भवन पर झमाझम बारिश, बरसाती ओढ़े मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे श्रद्धालु; बने बर्फबारी के आसार
मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा पर श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालु गर्म कपड़े पहनकर और बरसाती ओढ़कर मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। हालांकि लगातार दूसरे दिन भी मौसम बिगड़ा रहा और श्रद्धालुओं को हल्की बारिश का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद श्रद्धालुओं के कदम निरंतर भवन की ओर बढ़ते रहे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। खराब मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। श्रद्धालु गर्म कपड़े पहन बरसाती आदि ओढ़ कर परिवार के साथ निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा कर रहे हैं।
खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं दिखा उत्साह
लगतार दूसरे दिन भी यानी बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर मौसम लगातार बिगड़ा रहा, हालांकि एक ओर जहां आसमान पर बादलों का जमघट लगा रहा और दिनभर लगातार बर्फीली हवाएं चलती रहीं, तो वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा के दौरान हल्की बारिश का भी सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, हेलीकॉप्टर और रोपवे सेवा बंद; इस वजह से अचानक लिया गया फैसला
बावजूद इसके श्रद्धालुओं के कदम निरंतर भवन की ओर बढ़ते गए। वहीं, बिगड़े मौसम को लेकर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बीच-बीच में प्रभावित हुई पर दूसरी और बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केबल कार सेवा जैसी सुविधाएं बिना किसी परेशानी के श्रद्धालुओं को उपलब्ध होती रहीं और श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा करते रहे।
मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत बर्फबारी के आसार
महाशिवरात्रि पर्व पर एक ओर जहां भवन पर श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के पवित्र व प्राचीन गुफा से होते हुए निरंतर मां के चरणों में हाजिरी लगाते नजर आए, तो दूसरी ओर भवन परिसर में प्राचीन गुफा में कतारो में प्रवेश कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए भी नजर आए।
वहीं, लगातार बिगड़ते मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
जिस तरह से लगातार मौसम का मिजाज बना हुआ है उम्मीद है की मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के त्रिकूट पर्वत पर एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है, जिसका श्रद्धालु इंतजार कर रहे हैं।
बिना परेशानी श्रद्धालु कर रहे हैं यात्रा
बिगड़े मौसम के बावजूद फिलहाल मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के सभी मार्ग पूरी तरह से सुचारू है और श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बीते 25 फरवरी को 12240 से श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थीष।
वहीं, 26 फरवरी दोपहर 1:00 बजे तक करीब 8500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी था। जारी बर्ष मे अब तक करीब 9.25 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा कर चुके है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।