Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला ऊधमपुर में दर्दनाक हादसा, कार पर पेड़ गिरने से पिता की मौके पर हुई मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:26 PM (IST)

    ऊधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चिनैनी विधानसभा क्षेत्र के अनसू गांव में एक चीड़ का पेड़ कार पर गिरने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ़ ने मिलकर बचाव कार्य किया। पूर्व सरपंच ने प्रशासन से घरों के पास झुके पेड़ों को कटवाने की अपील की है।

    Hero Image
    चिनैनी की इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। लगातार हुई भारी बरसात ने जिले में नुकसान पहुंचाया और सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश थमने के बाद भी नुकसान का सिलसिला जारी है।

    ताजा घटना में, चिनैनी विधानसभा क्षेत्र के अनसू गांव में एक विशाल चीड़ का पेड़ एक कार पर गिर गया, जिसमें एक पिता की मौके पर ही मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे अनसू गांव निवासी मुल्ख राज (57) पुत्र राजकुमार जो बिजली विभाग की स्टोर डिविजन में टेक-4 पर कार्यरत थे। अपने बेटे सुभाष और भतीजे के साथ मारुति वैन नंबर जेके08एफ3504 में सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- शिवभक्तों का इंतजार खत्म: शिवखोड़ी यात्रा 14 सितंबर से शुरू, जानें यात्रा के दौरान सावधानियां और सुरक्षा उपाय

    जैसे ही वाहन घर के करीब पहुंचा, उसी दौरान सड़क किनारे खड़ा चीड़ का बड़ा पेड़ अचानक जमीन से उखड़कर पास से गुजर रही उनकी कार पर आ गिरा। हादसा इतना भीषण था कि पेड़ गिरते ही वाहन की छत बुरी तरह से अंदर की तरफ पिचक गई। इससे मुल्ख राज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि भतीजा सकुशल बच गया।

    हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए दौड़े और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। कुछ ही देर में एसडीआरएफ, पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को फौरन जीएमसी भेजा गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम व लोगों ने मिल कर कड़ी मशक्कत कर पेड़ को काट कर हटाया।

    इसके बाद वैन के अंदर बुरी तरह से फंसे मुल्ख राज के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी ऊधमपुर के शवगृह में लगवाया गया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर भड़के ग्रामीण, विधायक से पूछा- क्या उनकी जान की कीमत कोई नहीं?

    खतरनाक साबित हो सकते हैं घर के पास लगे चीड़ के पेड़

    कोटली बाला के पूर्व सरपंच एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत में चीढ़ के पेड़ काफी ज्यादा है। कई लोगों के घरों के पास लगे कई चीड़ के पेड़ घर की तरप काफी झुक चुके हैं। हालिया हुई भारी बरसात के कारण मिट्टी काफी नरम हो चुकी है।

    ऐसे में कोई पेड़ लोगों के घरों पर गिर कर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। पूर्व सरपंच ने प्रशासन से अपीलकी लोगों के घरों की तरफ झुके ऐसे चीढ़ के पेड़ों को कटवाने की मंजूरी दिलाई जाए। जिससे भविष्य में इस तरह का मगर शुक्रवार का हादसा बरसात से हुए नुकसान की उसी कड़ी को आगे बढ़ा गया जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।

    यह भी पढ़ें- सुंदरबनी में बारिश से तबाही: कई गांवों में घरों में पड़ी दरारें, खतरा महसूस कर रहे लोगों को सुरक्षित आश्रय की दरकार