मां वैष्णो देवी में महाकुंभ के बाद भी नहीं बढ़ रही भीड़, घोड़ा-पिट्ठू और पालकी वाले निराश; आखिर क्या है वजह?
मां वैष्णो देवी यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) में मौसम में सुधार के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ रही है जिससे व्यापारी वर्ग थोड़ा मायूस है। कटड़ा में धूप खिलने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। हालांकि बादलों की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित रही। बैटरी कार और रोपवे केबल कार सेवा सुचारू रूप से चल रही है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) के आधार शिविर कटड़ा में दो दिन के बाद मौसम में सुधार हुआ और धूप निकली। श्रद्धालु गुनगुनी धूप में मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन के लिए भवन की ओर रवाना हुए। यात्रा मार्ग पर बर्फीली हवा चलने की वजह से श्रद्धालुओं को हल्की ठंड का अहसास हुआ।
बादलों की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित रही
मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के त्रिकुटा पर्वत के ऊपर छाए बादलों की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित रही, लेकिन बैटरी कार व वैष्णो देवी भवन व भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केबल कर सेवा सुचारू रही, जिनका श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ उठाया।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो भवन पहुंचे जगदीप धनखड़, गुफा मंदिर में की पूजा-अर्चना; भैरों बाबा के आगे नवाया शीश
मंगलवार दोपहर तीन बजे तक 8800 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन (Maa Vaishno Devi Yatra) की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी था।
भीड़ कम होने से श्रद्धालु आराम से कर रहे दर्शन
होली के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ सकती है भीड़
महाकुंभ खत्म होने के बाद भी भीड़ नहीं
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! श्रद्धालुओं के लिए बना नया प्रतीक्षालय; मिलेंगी खास सुविधाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।