Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो भवन पहुंचे जगदीप धनखड़, गुफा मंदिर में की पूजा-अर्चना; भैरों बाबा के आगे नवाया शीश

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 15 Feb 2025 03:15 PM (IST)

    Jagdeep Dhankhar Jammu Kashmir Visit उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए और गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने भैरों नाथ दरबार में भी माथा टेका। धनखड़ ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारतीय हैं और भारतीय होना ही हमारी पहचान है।

    Hero Image
    देश के उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ पहुंचे माता वैष्णो देवी धाम (जागरण ग्राफिक्स)

    पीटीआई, कटड़ा। Vice President Jagdeep Dhankhar Jammu Kashmir Visit: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। वह रियासी जिले के अंतर्गत कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी (Jagdeep Dhankhar Visit Mata Vaishno Devi Dham) विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए एक दिवसीय दौरे पर आए हैं। समारोह के बाद उपराष्ट्रपति ने कटड़ा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन भी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद उपराष्ट्रपति उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ दोपहर में गुफा मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग (Anshul Garg) ने उनका स्वागत किया। गर्ग ने उन्हें तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। उपराष्ट्रपति ने मंदिर के पास भैरों मंदिर का भी दौरा किया।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! फरवरी में मां के दर्शन करना हुआ आसान

    दीक्षांत समारोह में आए थे उपराष्ट्रपति

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मूल रूप से पिछले साल 27 दिसंबर को दीक्षांत समारोह के लिए एसएमवीडीयू शिविर का दौरा करना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) के निधन के बाद केंद्र सरकार द्वारा घोषित राजकीय शोक के कारण उनकी यात्रा पुनर्निर्धारित की गई थी। कटड़ा रवाना होने से पहले जम्मू हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनका स्वागत किया।

    वहीं, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा कि हम भारतीय हैं और भारतीय होना ही हमारी पहचान है। राष्ट्रवाद हमारा धर्म है और चाहे जो भी परिस्थिति हो, राष्ट्रवाद को सर्वोच्च स्तर पर रखना हमारा कर्तव्य है।

    अनुच्छेद 370 का भी किया जिक्र

    उन्होंने अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को 'ऐतिहासिक' बताया और कहा कि संवैधानिक प्रावधान अस्थायी प्रकृति का था।

    शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में, एसएमवीडीयू के कुल 684 छात्रों ने विभिन्न विषयों में स्नातक की डिग्री के लिए अर्हता प्राप्त की है; 147 छात्रों ने मास्टर डिग्री के लिए; 34 छात्रों ने एकीकृत मास्टर डिग्री के लिए और 44 छात्रों ने पीएचडी डिग्री के लिए अर्हता प्राप्त की है। 

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! फरवरी में मां के दर्शन करना हुआ आसान