Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! श्रद्धालुओं के लिए बना नया प्रतीक्षालय; मिलेंगी खास सुविधाएं

    मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं के लिए एक नया प्रतीक्षालय का निर्माण हुआ है। इस प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इस प्रतीक्षालय में डिजिटल स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को माँ वैष्णो देवी के लाइव दर्शन भी किए जा सकते हैं। यह नया प्रतीक्षालय श्रद्धालुओं की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

    By Rakesh Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 30 Nov 2024 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    माता वैष्णो देवी भवन पर श्राइन बोर्ड की ओर से बनाए गए नए प्रतीक्षालय में श्रद्धालु

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए भवन पर राम मंदिर परिसर में नवनिर्मित प्रतीक्षालय शुक्रवार को यात्रियों को समर्पित कर दिया गया। इसमें एक साथ 1500 श्रद्धालुओं के बैठने की जगह के साथ लाकर, पीने के पानी, शौचालय और पूछताछ काउंटर सहित कई सुविधाएं हैं। 1600 वर्ग फुट में बने इस प्रतीक्षा हाल में लगाई गई डिजिटल स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को लगातार मां वैष्णो देवी के लाइव दर्शन भी होते रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटा पड़ जाता है कालिका भवन का प्रतीक्षा हाल

    इसके अलावा भवन पर कालिका भवन में 600 श्रद्धालुओं की क्षमता वाला प्रतीक्षा हाल भी है, लेकिन अधिक भीड़ होने पर वह छोटा पड़ जाता था। नया प्रतीक्षा हाल बनने से श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

    श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने प्रतीक्षालय का औपचारिक उद्घाटन किया। प्रतीक्षा हाल में श्रद्धालुओं के लिए सोफे लगाए गए हैं।

    एलजी के निर्देश पर बनाया गया यह प्रतीक्षालय

    इस मौके पर सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर बनाया गया यह प्रतीक्षालय भवन पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

    उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कई पहल की हैं। इसमें बेहतर यात्रा मार्ग, खानपान आउटलेट, चिकित्सा सेवा आदि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से महज 6 घंटे में पहुंचे मां वैष्णो देवी के दरबार, 2025 के इस महीने में बनकर तैयार होगा एक्सप्रेसवे

    दो महीने में पूरा हुआ प्रतीक्षालय का काम

    भवन पर नया प्रतीक्षालय श्रद्धालुओं की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। इसे दो माह में पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए ऐसे ही और भवन भी बनाए जाएंगे। इस मौके पर भवन पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी बोर्ड की ओर से उन्हें दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया।

    कार्यक्रम में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार भवन, वैष्णो देवी के पुजारी, श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

    आरती में दर्शन करने वालों को होगी सबसे अधिक सुविधा

    नया प्रतीक्षालय बनने से सबसे ज्यादा सुविधा भवन पर पवित्र गुफा के बाहर अटका आरती में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को होगी। उन्हें आरती में शामिल होने से पहले प्रतीक्षा करनी पड़ती है। नया वातानुकूलित प्रतीक्षालय पवित्र गुफा के नजदीक है और श्रद्धालु आराम से बैठ सकते हैं। यह काफी सहूलियत वाला स्थान है।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, कटड़ा बस स्टैंड पर मजदूरों ने की पत्थरबाजी; पुलिस घायल, वाहन क्षतिग्रस्त