Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, कटड़ा बस स्टैंड पर मजदूरों ने की पत्थरबाजी; पुलिस घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:43 PM (IST)

    कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी ताराकोट मार्ग रोपवे परियोजना के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिसमें सीआरपीएफ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एसएचओ कटड़ा चमन गोरखा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटड़ा बस स्टैंड पर जमा हुए मजदूरों ने अचानक कर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

    Hero Image
    कटड़ा बस स्टैंड पर वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन।

    संवाद सहयोगी, कटडा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी के ताराकोट मार्ग पर बनाए जा रहे महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना के विरोध में बीते 72 घंटे की हड़ताल शांतिपूर्ण रही। 

    परंतु सोमवार को रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों मजदूर कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर प्रदर्शन के दौरान अचानक हिंसक हो गए। हिंसा के दौरान मजदूरों ने जमकर पत्थर बाजी की। 

    पत्थरबाजी की चपेट में सीआरपीएफ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तो दूसरी ओर मजदूरों को पत्थरबाजी करने से रोक रहे एसएचओ कटड़ा चमन गोरखा के साथ ही पुलिस के दो अन्य पुलिस जवान अनवर खान तथा हरदीप सिंह घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन जवान घायल

    एसएचओ कटडा चमन गोरखा के साथ ही पुलिस के दोनों जवानों  को तुरंत इलाज के लिए कटड़ा के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया। एसएचओ चमन गोरखा के साथी जवानों को हालांकि मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। 

    सोमवार को घोड़ा पिट्ठू और पालकी के रूप में मां वैष्णो देवी मार्ग पर कार्य करने वाले सैकड़ों मजदूर जुलूस की शक्ल में मजदूर यूनियन के प्रधान भूपेंद्र सिंह जमवाल की अध्यक्षता में भवन मार्ग से होकर कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर पहुंचे और मजदूरों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच सीआरपीएफ का वाहन वहां से निकलने लगा तो मजदूर आक्रोषित हो गए और पत्थरबाजी करने लगे। जिसके चलते सीआरपीएफ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

    मौके पर पहुंचे जवान, स्थिति को किया काबू

    वहीं, पत्थरबाजी में एसएचओ के साथ दो जवान घायल हो गए। पत्थरबाची की घटना आधा घंटा तक कटड़ा के मुख्य बस अड्डा के साथ जम्मू मार्ग पर जारी रही। इसी बीच एएसपी कटड़ा विपिन चंद्रन, एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह, सीआरपीएफ जवान तथा पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।

    वहीं सैकड़ों मजदूर अपनी मांगों को लेकर कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर धरने पर बैठ गए। इस घटना को लेकर डीसी रियासी विशेषपाल महाजन, एसएसपी रियासी परमवीर सिंह, एसडीएम कटड़ा पियूष दोत्रा, तहसीलदार जितेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे मजदूर के नेताओं के साथ बातचीत की।

    डीसी रियासी विशेष पाल महाजन ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उच्च अधिकारी के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और उचित रास्ता निकाला जाएगा। मजदूरों को भी कोई नुकसान ना हो।

    जिसको लेकर मजदूरों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। पत्रकारों से बात करते हुए डीसी रियासी विशेष पाल महाजन ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना को गंभीरता से लिया गया है इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। जिसको लेकर कमेटी का गठन किया जाएगा जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।

    एक घंटा तक चला हिंसक प्रदर्शन

    दूसरी और रोपवे परियोजना के खिलाफ चौथे दिन भी भवन मार्ग पर पंचायत पुराना दरूड़ व्यापार मंडल कमेटी द्वारा अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में पंचायत पुराना दरूड़ के निवासियों के साथ ही भवन मार्ग पर कार्य करने वाले व्यापारिक वर्ग के लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

    जुलूस चरण पादुका मंदिर क्षेत्र से शुरू होकर बाणगंगा मार्ग पर एसडीएम के कार्यालय के समक्ष पहुंचा जहां पर करीब एक से डेढ़ घंटा श्राइन बोर्ड के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर पहुंचा जहां पर करीब 1 घंटा प्रदर्शन किया गया।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी में रोपवे परियोजना के विरोध में व्यापारियों की हड़ताल जारी, श्रद्धालुओं को हो रही है परेशानी