भूस्खलन और भारी बारिश के कारण जम्मू-पुंछ हाईवे पर टूटी सड़कें, जान खतरे में डाल राजमार्ग पर चल रहे वाहन चालक
जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांवला-कालीधार मार्ग बारिश और भूस्खलन से प्रभावित है। सड़क किनारे नालियाँ न होने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। सरपंच अनिल शर्मा ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और नालियों के निर्माण की मांग भी की है।

संवाद सहयोगी, जागरण, पौनी। लगातार वर्षा के कारण जम्मू–पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग के भांवला–कालीधार सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहनों की आवाजाही खतरे के बीच हो रही है, जिससे चालक और यात्री दोनों ही परेशान हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार मार्ग के किनारे नालियां न होने से बरसाती पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है और छोटे वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें- जिला ऊधमपुर की तहसील लाटी में भूस्खलन से स्कूल भवन जमींदोज, पुल व मकानों को भी पहुंचा काफी नुकसान
कई स्थानों पर कीचड़ व गड्ढों के कारण आए दिन वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है। चालकों का कहना है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो मार्ग पूरी तरह बाधित हो सकता है। खासकर खरोटी सुंगल टनल के आसपास भूस्खलन के चलते घंटों जाम की स्थिति बन जाती है।
भांवला के सरपंच अनिल शर्मा ने बताया कि चालकों को रोजाना जोखिम उठाकर इस मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। प्रशासन को इस सड़क की सफाई व मरम्मत में तेजी लानी चाहिए। उन्होंने कहा यह मार्ग 57 आरसीसी ग्रेफ के अधीन आता है समस्या के त्वरित समाधान के लिए जल्द कार्य होना चाहिए।
जिला प्रशासन और ग्रेफ से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों का निर्माण, भूस्खलन हटाने और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत करवाई जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें- 1951 में भी बाढ़ के कारण पूरी तरह से उजड़ गया था गांव मंगू चक, बुजुर्ग प्रेम लाल बोले- ताजा हो गए जख्म
भांवला कालीधार मार्ग पर हो रहे भूस्खलन को हटाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है। वर्षा होने से काम में बाधा आ रही है। बहुत जल्द मार्ग को दुरुस्त कर लिया जाएगा । - सुखदेव सिंह एईई, ग्रेफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।