ऊधमपुर में पकड़ा गया नशा तस्कर गिरोह, 71 ग्राम हेरोइन के साथ बांडीपोरा के चार लोग गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बांडीपोरा के चार लोगों को ऊधमपुर में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। टिकरी नाका पर वाहन जांच के दौरान गाड़ी से 71.95 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि ड्रग स्मगलिंग इन जम्मू कश्मीर के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

डिजिटल डेस्क, ऊधमपुर। नशा तस्करों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की जारी मुहिम अब रंग दिखाने लगी है। दूसरे राज्यों से नशे की खेप लाकर प्रदेश के युवाओं को नशे के दलदल में डूबने की साजिश रचने वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा अब कस्ते जा रहा है। इसी अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऊधमपुर पुलिस ने बांडीपोरा के चार लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि टिकरी पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने अपने आईसीपीपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी नाका पर नियमित वाहन जांच के दौरान एक वाहन JK15C-2964 को जांच के लिए रोका।
वाहन में बैठे चार लोगों ने जब पुलिस को देखा तो उनके चेहरे के हावभाव बदल गए। नाके पर तैनात जवान को उन पर शक हो गया और उन्होंने चारों को वाहन से बाहर आकर गाड़ी की चैकिंग करवाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- बारिश में जम्मू की बदहाल सड़कें गड्ढों में तबदील, हिचकौले खा रही जिंदगी, तस्वीरें बयां कर रही स्मार्ट सिटी की तस्वीर
इससे पहले कि वे लोग नाका तोड़ भागने का प्रयास करते पुलिस जवानों ने उन्हें वहीं दबोच लिया। गाड़ी की जांच करने पर उनके पास से 71.95 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि यह वाहन जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद यूनिस मल्ला पुत्र मोहम्मद याकूब मल्ला निवासी शिलवत, बांडीपोरा (चालक), वाहिद मकबूल पुत्र मोहम्मद मकबूल मीर निवासी सुम्बल, बांडीपोरा, कैसर अहमद गनी पुत्र निसार अहमद निवासी आरामपोरा सुम्बल, बांडीपोरा और अहमद गनी पुत्र गुलाम नबी मीर निवासी शिलवत सुम्बल, बांडीपोरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने हेरोइन समेत चारों को हिरासत में लेते हुए पुलिस स्टेशन रैंबल में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस चारों से पूछताछ की रही है कि वे यह नशीला पदार्थ कहां से खरीदकर ला रहे थे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 'महादेव' के बाद अब ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू, LoC के पास एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
बारामूला से भी दो नशा तस्कर गिरफ्तार
इससे पूर्व गत मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला और सोपोर इलाकों में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने बताया कि कुंज़र थाने के प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने ग्रिड स्टेशन के पास लोलपोरा में एक नाके पर जांच की।
इस दौरान एक व्यक्ति को रोका गया जिसकी पहचान इश्फाक अली लोन पुत्र अली मोहम्मद लोन निवासी हंजीवेरा, पट्टन के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया है जहां वह अभी भी हिरासत में है।
इसी तरह सोपोर के महाराजपोरा में लगाए गए एक नाके पर एक पुलिस दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। नाका दल को देखकर उस व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क पुलिस दल ने उसे चतुराई से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से नशीली गोलियों से भरा एक पॉलीथीन बैग बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से एक शिक्षक की मौत, 20 घायल
उसकी पहचान लतीफ अहमद लासो पुत्र हबीबुल्लाह लासो निवासी महाराजपोरा सोपोर के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहाँ वह अभी भी हिरासत में है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।